Life Motivate part 4

The moon is reflected in the same water that the water remains stable, and The same problem is with the mind, where the mind is not calm, nothing remains stable. 


We should keep the mind calm because until the mind is not stable, the solution to fight the problem cannot be found, man cannot go beyond the words going on in his mind, so the mind should be kept calm. 





Deepak Sharma........
 
 
 
&
 
 
 
 
चन्द्रमा उसी जल में प्रतिबिम्बित होता है कि जल स्थिर रहता है, और वही समस्या मन की है, जहाँ मन शांत नहीं होता, वहाँ कुछ भी स्थिर नहीं रहता।

मन हमें लगातार कुछ न कुछ कहता रहता है शांत नहीं रहता।

हमें मन को शांत रखना चाहिए क्योंकि जब तक मन स्थिर नहीं होगा, समस्या से लड़ने का समाधान नहीं मिल सकता, मनुष्य अपने मन में चल रही बातों से आगे नहीं बढ़ सकता, इसलिए मन को शांत रखना चाहिए।





दीपक शर्मा........

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback