Life Motivational Part 20


Good morning everyone,

Welcome to my blog,

Lion Attitude

Do you know why the lion is called the king of the jungle, what is there in it that makes him the king of the jungle, there are many such questions in everyone's mind?

A lion has a habit of never giving up, then no matter how big an animal is standing in front of him, he does not give up, once a question arises in his mind that will I be able to kill him but he does not think anything Understand that he goes out to kill him, it is called Attitude, because of this attitude, he is the king of the jungle today, his roar makes an animal and even a human tremble.

There is a story that one morning a lion wakes up and a deer wakes up, both have different thoughts.
The deer thinks that today I have to run with my life, if I do not run, I will become a victim of a lion.
On the same day a lion thinks that today I have to hunt or else I will die of hunger.

This shows that whatever the work is, we have to do it with all our heart and we should never give up, no matter how big the problem is.


Thanks for visiting my blog and reading this blog

Deepak Sharma



सुप्रभात सभी को,

आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में,

लॉयन एटीट्यूड 

क्या आपको पता है शेर को जंगल का राजा क्यों कहा जाता है उसमें ऐसा क्या है जिससे वो जंगल का राजा कहा जाता है ऐसे बहुत सारे सवाल होते है सभी के मन में ?

शेर में एक आदत होती है कभी हार ना मानने की फिर उसके सामने कोई भी खड़ा हो कितना ही बड़ा जानवर क्यों न हो वो हार नही मानता एक बार को उसके मन में भी सवाल उठता होगा की क्या मैं इसको मार पाऊंगा पर वो बिना कुछ सोचे समझे उसे मारने के लिए निकल पड़ता है इसको कहते है एटीट्यूड इसी एटीट्यूड की वजह से ही वो आज जंगल का राजा है उसकी एक दहाड़ से जानवर तो क्या इंसान भी कांप जाता है।

एक कहानी है की एक सुबह शेर जागता है और एक हिरण जागता है दोनो की सोच अलग अलग होती है 
हिरण यह सोचता है की आज मुझे जीजान लगा कर भागना है नही भागुगा तो शेर का शिकार बनूगा।
उसी दिन एक शेर यह सोचता है की आज मुझे शिकार करना ही है नही तो मैं भूखा मर जाऊंगा मुझे आज जीजान लगा दुगा शिकार करने में 

इससे यह पता चलता है की कार्य कैसा भी हो हमको करना जीजान लगा कर ही है और हमको हार नही माननी चाहिए कभी भी चाहे फिर परेशानी कितनी भी बड़ी क्यो न हो ।


धन्यवाद मेरे इस ब्लॉग पर आने का और इस ब्लॉग को पढ़ने का 

दीपक शर्मा




No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback