Saving India's Street Dogs / भारत के स्ट्रीट डॉग्स को बचाना ( Life Motivation Part 48 )


Hello everyone,


Good Night,


Today I am writing a blog after a long time because I was a little busy, so I could not write anything here.

By the way, the cold has increased a lot in Delhi, so everyone should take care of themselves, so let's start writing on my blog, so today I have brought a blog in which people will know how to maintain a relationship, yes, he is a friend as well. He is always ahead to give support, now you must be thinking who is this? So let me tell you that he lives among humans and he is an animal, now you must have understood who he is, yes he is a dog, so today our topic is on dogs, because in today's time man has Humanity has almost ended but animals still help everyone, so let's start.


Dog is such an animal that it understands human language, it understands everything, what is right for it, who loves it, who doesn't, who kills it, understands everything. In today's time, keeping a dog has become like a fashion, everyone keeps a good breed of dog, but those who live on the road, no one understands them, chases them away in front of their house, if they do latrine, they kill them. If their domesticated dog does the same thing, they pick it up and clean it themselves. People feed good food to their domesticated dogs. They never give food to the dogs who live on the street in the spring, while their domesticated dog will not give as much protection as They don't know that the dog of the street will provide security, in the example of today I will give-


I was coming home from my office today, there were 2 dogs at the bus stand, they were not getting anything to eat, so they were chasing everyone to give them food, they were very hungry, but no one gave anything to them. Time I also did not have anything that I could feed them but some people were eating in front of them so they could see their face but they did not give anything to them this is all wrong we should take care of them too today I myself Felt that I would have something to feed but no one, I will feed them from tomorrow.

But it does not suit us to do so that we starve an animal, some die of hunger, they do not get anything to eat for 6 to 7 days, they fall ill, there is no one to look after them, if there was a human being in their place, the world She comes to see, but when a dog dies, its dead body rots and no one sees it.



All these are counted in our sin, there is a very old saying "Jaisi karni waisi bharni" means whatever a person does, he compensates for it in the same way.


My words must have hurt some people, but this is a true thing, the cycle of time turns very quickly, so do good work, everything will be fine. Sorry if you like my talk then share it with your friends and everyone in your family, you all have a lot of love for me


Thank you

Deepak Sharma




&




नमस्ते सभी को,


शुभ रात्रि,


आज में बहुत दिन बाद ब्लॉग लिख रहा हूँ क्योकि मैं थोड़ा बिजी था इसलिए में यहाँ कुछ लिख नहीं पाया।

वैसे दिल्ली में ठण्ड बहुत बढ़ गयी है तो सभी अपना ध्यान रखे तो शुरू करते है अपने ब्लॉग पर लिखना तो आज में ले कर आया हूँ एक ऐसा ब्लॉग जिसमें लोगो को यह पता चलेगा की रिश्ता कैसे निभाया जाता है जी है वह दोस्त भी है और साथ देने के लिए हमेशा आगे रहता है वो अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कौन है? तो में बता देता हूँ वो इंसान के बीच में रहता है और वो जानवर है अब आप समझ गए होंगे कौन है , जी हां वो कुत्ता ही है तो आज का हमारा टॉपिक है कुत्ते पर है क्योकि आज के समय में इंसान ने तो अपने अंदर से इंसानियत ख़त्म सी कर दी है मगर जानवर आज भी सभी की मदद करते है तो आइये हम शुरू करते है.


कुत्ता एक ऐसा जानवर है की वह इंसानी भाषा को समझ लेता है वह सब कुछ समझता है क्या उसके लिए सही है कौन उसको प्यार करता है कौन नहीं कौन उसे मारता है कौन नहीं सब कुछ समझता है. आज के समय में कुत्ता पालना एक फेशन सा बन गया है सब लोग अच्छी अच्छी नसल का कुत्ता पालते है मगर जो रोड पर रहते है उनको कोई कुछ नहीं समझता उनको अपने घर के आगे भगाते है अगर वो लैट्रिन कर लेते है तो उनको मारते है अगर वही चीज उनका पाला हुआ कुत्ता करे तो खुद उठा कर उसको साफ़ करते है लोग अपना पाले हुए कुत्ते को अच्छा खाना खिलाते है वो बहार जो रोड पर गली में कुत्ते रहते है कभी उनको खाना नहीं डालते जबकि उनका पाला हुआ कुत्ता इतनी सुरक्षा नहीं देगा जितनी सुरक्षा गली का कुत्ता देगा यह उनको नहीं पता उदहारण में आज का ही देता हूँ-


मैं आज अपने ऑफिस से घर आ रहा था तो बस स्टैंड पर २ कुत्ते थे वह उनको खाने के लिए कुछ मिल नहीं रहा था तो वह सभी के आगे पीछे लगे हुए था की वो उनको खाना दे भूखे थे बहुत मगर किसी ने कुछ नहीं दिया उस टाइम मेरे पास भी ऐसा कुछ नहीं था जो में उन्हें खिला सकू मगर कुछ लोग तो उनके सामने खा रहे थे तो वो उनका चेहरा देखे जा रहे थे मगर उन्होंने उन्हें कुछ नहीं दिया यह सब गलत है हमे उनका भी तो ध्यान रखना चाहिए आज मुझे खुद फील हुआ की मेरे पास कुछ होता खिलाने के लिए मगर कोई नहीं कल से में उन्हें खिलाऊंगा खाना। 

मगर हमे ऐसा करना शोभा नहीं देता की हम किसी जानवर को भूखा रखे कुछ तो भूखे ही मर जाते है ६ से ७ दिन तक कुछ नहीं मिलता खाने को बीमार पड़ जाते है कोई नहीं है उनको देखने के लिए अगर उसकी जगह कोई इंसान होता तो दुनिया आ जाती है देखने को मगर कोई कुत्ता मरता है तो उसकी लाश वही पड़े पड़े सड़ जाती है कोई उसको नहीं देखता 



यह सब हमारे पाप में गिने जाते है, एक बहुत पुरानी कहावत है "जैसी करनी वैसी भरनी " मतलब इंसान जो भी करता उसकी भरपाई भी वैसे ही करता है,


मेरी बाते कुछ लोगो को बुरी ज़रूर लगी होगी पर यह सच बात है समय का चक्कर बहुत जल्दी पलटता है इसलिए अच्छे काम करो तो सब अच्छा ही होगा अगर लिखने में कुछ भूल हुई हो तो माफ़ कीजियेगा अगर मेरी बातो से किसी का दिल दुखा हो तो माफ़ कीजियेगा अगर मेरी बात अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को तथा अपनी फॅमिली में सभी को शेयर कीजियेगा आप सबका प्यार ही बहुत है मेरे लिए 


धन्यवाद 

दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback