औरत का जीवन / Woman's Life ( Life Motivation Part 65 )


नमस्ते सभी को कैसे है आप सभी आशा करता हूँ सब अच्छे होंगे तो आज हमारा विषय एक ऐसे इंसान के ऊपर है जो हमेशा त्याग करता है या करती है वो सभी की ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी का त्याग करता है या फिर करती है। अब आप इस परेशानी में होंगे कौन हो सकता है तो में बता देता हूँ एक औरत ही ऐसा करती है तो आज का विषय हमारा है एक औरत का जीवन तो बिना देरी किये अपने विषय पर बात करते है उससे पहले आपसे एक अनुरोध है ,अगर मेरा यह लेख आपको अच्छा लगे तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे बस इतना ही बहुत है मेरे लिए।


औरत का जीवन - हम सभी जानते है एक औरत का जीवन त्याग में चला जाता है वैसे तो वह सभी की इच्छाओ का ध्यान रखती है मगर उसकी इच्छा का ध्यान कोई नहीं रखता है, वह अपने जीवन में अपनी इच्छाओ को मार कर सभी को खुश रखती है, कभी अपने पिता के लिए अपनी ख़ुशी को मार देती है तो कभी अपने पति के लिए  अपनी इच्छाओ का त्याग कर देती है अपने अंदर की तकलीफ किसी से नहीं कहती है फिर चाहे उसका पति अच्छा नहीं हो या फिर उसका ससुराल अच्छा नहीं हो। 

एक औरत यह वो शब्द है जो दुनिया की साड़ी परेशानियों से लड़ सकती है अगर यह औरत न हो तो इस दुनिया का जो चलन है वह रुक जाएगा। आज के समय में लोग औरत को खिलौना समझते है उनको मारते-पीटते है वह यह नहीं सोचते की जो औरत अपना घर छोड़ कर दूसरे के घर बसाने आई है दूसरे घर का वंश आगे बढ़ाने आई है उसके साथ ही दुर्व्यवहार करते है ऐसा करने से उनको लगता है जैसे उन्होंने अच्छा काम किया है। 

हिन्दू धर्म के अनुसार और ग्रंथो में कहा गया है की जिस घर में औरत का सम्मान होता है उनको देवी सामान माना जाता है वही पर देवताओ का निवास होता है। 


अगर आप मेरी बात से सहमत है तो मेरी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा  शेयर कीजिये 


दीपक शर्मा 



&




Hello everyone, how are you all, I hope everyone is well, so today our topic is on a person who always sacrifices or sacrifices his happiness for everyone's happiness. Now you will be in this trouble, who can it be, then I will tell that only a woman does this, so today's topic is our life, so without delay, let's talk about our topic, before that I have a request, if I If you like this article, then share it as much as possible, that's enough for me.


Woman's life - We all know that a woman's life is spent in sacrifice, although she takes care of everyone's wishes but no one takes care of her wishes, she keeps everyone happy by killing her wishes in her life. Sometimes she kills her happiness for her father, sometimes she sacrifices her desires for her husband, she does not tell her inner pain to anyone, even if her husband is not good or her in-laws are not good.

A woman is the word that can fight with all the problems of the world, if this woman is not there, then the trend of this world will stop. In today's time, people consider women as toys, they beat and beat them, they do not think that the woman who has left her home and has come to live in another's house, has come to further the lineage of another house, they misbehave with her. Looks like he's done a good job.

According to Hindu religion and other scriptures, it has been said that in the house where women are respected, they are considered as goddesses, but only there the deities reside.


If you agree with me then share this post as much as possible.


Deepak Sharma

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback