Life Motivation 17



नमस्ते सभी को 


आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में 


आज का टॉपिक है माँ बाप की सेवा के ऊपर 


अभी कलयुग चल रहा है और इस कलयुग को बहुत बुरा समय माना जाता है इस समय में लोगो का व्यवहार बहुत खराब हो रहा है माँ बाप की सेवा का लोगो ने मजाक बना दिया है। 


आज के समय में लोग की यह दशा है की वो बचपन में तो माँ बाप को पूछते है पर जब थोड़ी उम्र बाद जाती है तो वही बच्चे उनको ऐसे ऐसे दिन दिखाते है की जिसकी कोई इंसान उम्मीद नहीं कर सकता है वह अपने माँ बाप की इज़्ज़त को कुछ समझते ही नहीं है उन बच्चो को माँ बाप कही ऐसी जगह जाने से रोकते है तो उनको माँ बाप बुरे लगते है उनको गाली देते है मारते है और दुसरो के सामने उनकी इज़्ज़त ही नहीं करते है क्या यह सब सही है अगर आप ऐसा करते हो तो आप सोचो की अगर आपके बच्चे आपके साथ ऐसा करे तो आपको केसा लगेगा।


जब उन्ही बच्चो की शादी हो जाती है तो वही बच्चे उनको मारते पीटते है उनको खाना नहीं देते है उनको वर्द्धा आश्रम भेज देते है ऐसा करके वो सोचते है उन्होंने अच्छा किया पर आप जरा यह सोचो अगर आपके साथ ऐसा हो तो आपको कैसा लगेगा आपके बच्चे अपनी बीवी बच्चो के साथ मिल कर पिटे और खाना ना दे और वर्द्धा आश्रम भेज दे तो केसा लगेगा इंसान ऐसा करके माँ बाप ही नहीं भगवान् को भी दुखी करता है वैसा लोग शिव , दुर्गा ,हनुमान जी की पूजा करते है पर क्या कभी यह सोचा है की भगवान् की पूजा करते हो हनुमान जी हो या दुर्गा जी इन्होने भी इसी ज़मीन पर जनम लिया था उनके भी माँ बाप थे उन्होंने तो ऐसा नहीं किया था उन बच्चो की पूजा करने का क्या फायदा जो अपने जन्म दाता को ही दुखी करके खुश होते है। 


आज कल की सब लड़किया एक जैसी नहीं है पर तुम्हारी माँ को कोई दुःख पहोचे तो परेशान हो जाती हो और अपने पति की माँ को माँ नहीं समझती है यह केसा इन्साफ हुआ

 


आप का धन्यवाद मेरे ब्लॉग पर आने का और इसको पढ़ने का 



दीपक शर्मा 




अगर इन बातो से किसी का दिल दुःखा हो तो माफ़ कीजियेगा मेरा ऐसा लिखना किसी का दिल दुखाने के लिए नहीं है 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback