Life Motivation Part 19


 

Good evening everyone,


Welcome to my blog


In today's time, I have seen that people say that my time is running bad, that's why I am running into trouble, but have you ever thought why this happens, why we have such days, can anyone tell the reason for this?


There are 3 main reasons for this problem

1) Our behavior

2) Our point of view

3) Our ego


1) Our behavior - If our behavior is bad then we will not be able to make a place in someone's heart. If our behavior is bad, then we do not listen to others at all and hurt their heart.


2) Our attitude - If our attitude is bad, then we will misunderstand everyone, then no matter how right the person in front is, we will always find fault in it. The attitude of many people is so bad that they start doing wrong things.


3) Our ego - We are so much engrossed in our ego that we do not see anything except ourselves, we hurt anyone's heart. A person can do everything with money, but this thinking of a person is wrong, money can do something new, a person can buy the things he needs with money.


This disorder is seen the most in humans, due to which a person goes into trouble, until the person is free from all these disorders, then the person will remain in trouble.


Man can't change destiny, what has to happen, it will happen.


Thanks Visit My Blog......



Deepak Sharma



गुड इवनिंग सभी को ,


मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है 


आज के समय में देखा है की लोग कहते है मेरा समय खराब चल रहा है इसलिए मैं मुसीबत चल रहा हु पर क्या कभी यह सोचा है ऐसा क्यों होता है क्यों हमारे ऐसा दिन आते है इसका कारण क्या कोई बता सकता है ?


इस परेशानी के ३ मुख्य कारण  होते है 

१) हमारा व्यवहार 

२) हमारा नजरिया 

३) हमारा अहंकार 


१) हमारा व्यवहार - अगर हमारा व्यवहार खराब होगा तो हम किसी के दिल में जगह नहीं बना पाएंगे। अगर हमारा व्यवहार खराब होगा तो हम दुसरो की बिलकुल नहीं सुनते है और उनका दिल दुखाते है 


२) हमारा नजरिया - अगर हमारा नजरिया अगर खराब होगा तो हम सभी को गलत ही समझेंगे फिर सामने वाला कितना भी सही हो हम उसमें कही ना कही कमी निकाल ही देंगे। बहुत लोगो का नजरिया इतना खराब होता है की गलत काम करने लगते है


३) हमारा अहंकार - हम अपनेअहंकार में इतना चूर होते है की हमको अपने सिवा कुछ दिखाई नहीं देता है हम किसी का भी दिल दुख देते है इंसान को सबसे ज्यादा अहंकार पैसे का होता है इंसान की आज के समय में यह सोच हो गयी है की इंसान पैसे सब कुछ कर सकता है पर इंसान की यह सोच गलत है पैसे से कुछ नई कर सकता है इंसान पैसे से अपने ज़रुरत का सामान खरीद सकता है


इंसान में सबसे ज्यादा यही विकार देखा जाता है जिससे इंसान परेशानी में जाता है जब तक इंसान इनसभी विकार से मुक्त नहीं होगा तब तक इंसान परेशानी में फसा ही रहेगा


इंसान नियति को नहीं बदल सकता है जो होना है वो हो कर ही रहेगा। 


आपका मेरे ब्लॉग में आने का धन्यवाद 


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback