Life Motivation Part 25


Hello everyone,

Good Evening,

Welcome to my blog

Today we will talk about when a person is defeated, due to which a person loses.

A person's defeat occurs when a person is shaken by his resolve, he does not choose a destination and works hard to achieve it. In today's time, a person expects to get more with less effort, because from childhood he gets everything that he does not need. If parents fulfill their children's desires more than they need, then they expect more in less effort going forward.
Due to which if it takes time for them to reach their destination, then they change their path and from that path they start walking on the wrong path.

The children who come to him also have to suffer the same mistake of a person, so do not fulfill the wishes of your children before time, if you give them time, then they will also learn to work hard.

Thanks for reading and supporting my blog

Deepak Sharma




नमस्ते सभी को,

शुभ संध्या,

आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर

आज हम बात करेंगे की इंसान की हार कब होती है किन कारण से इंसान हार जाता है।

इंसान की हार तब होती है जब इंसान अपने संकल्प से डगमगा जाए वह एक मंजिल को चुन ना ले और उसको पाने के लिए मेहनत काम करे। इंसान आज के समय में कम मेहनत में ज्यादा पाने की उम्मीद करता है ऐसा इसलिए की उनको बचपन से ही वो सब कुछ मिल जाता है जिसकी उनको जरूरत नहीं होती है। मां बाप अपने बच्चो को जरूरत से ज्यादा इच्छा पूरी करते है तो उनको आगे चल कर कम मेहनत में ज्यादा की उम्मीद होती है। 
जिससे अगर उनको अपनी मंजिल मिलने में समय लगता है तो वह अपना रास्ता चेंज कर लेते है और उस रास्ते से वह गलत राह पर चल पड़ते है।

इंसान की वही गलती उसके आने वाले बच्चो को भी भोगनी पड़ती है इसलिए समय से पहले अपने बच्चो की इच्छा को जरूरत से ज्यादा पूरा न करे उनको समय देंगे तो वह मेहनत करना भी सिख जाएंगे।

धन्यवाद मेरे ब्लॉग को पढ़ने और सपोर्ट करने के लिए 

दीपक शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback