Life Motivation Part 24 ( Helping Person )




 

Hello everyone,

Welcome to my blog,

In this time of Kali Yuga, humanity has gone out of human being, he gets happiness by seeing someone in trouble.
so we'll talk about this

At this time a person has forgotten humanity, he gets happiness seeing the other person in trouble that the person in front is troubled. A person is running behind money at this time, but after death, money does not work, the deeds of a person come in handy. That would be his punishment. In today's time, a person hesitates to help others, that is because he will go to do good work but he is trapped that is why people do not help others. I quote, as if a person has an accident, then the people around him do not even help him, they keep watching him standing, this mostly happens on the roadways highway.

That's why we should help every person, it will be counted in our good deeds, everyone is the same when the blood is same.


Do your work, don't worry about the results.

Thank you for visiting my blog

Deepak Sharma







नमस्ते सभी को,

आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में,

इस कलयुग के समय में इंसान से इंसानियत निकल गई है वह किसी को परेशानी में देख उसको ख़ुशी मिलती है........ 
तो हम आप इसी बात पर बात करेंगे

इस समय इंसान इंसानियत को भूल चूका है वह दूसरे को परेशानी में देख उसको ख़ुशी मिलती है की सामने वाला इंसान परेशान है। इंसान इस समय पैसे  पीछे भाग रहा है पर मृत्यु के बाद पैसे काम नहीं आते काम आते इंसान के कर्म उसका दान किया हुआ सामान जब इंसान मर जाता है तो यमलोक में उसके अच्छे और बुरे कर्मो का खता खुलता है वह बुरे कर्म करे करें होने पर वह उसकी सजा  होता है. इंसान आज के समय में दुसरो की मदद करने से कतराता है वो इसलिए की क्योकि वो जाएगा अच्छा काम करने मगर उसको की फसा लिया जाता है इसलिए लोग दुसरो की मदद नहीं करते है. उद्धरण देता हु जैसा की किसी आदमी का एक्सीडेंट हो गया तो वह आस पास वाले लोग उसकी मदद तक नहीं करते उसको खड़े खड़े देखते रहते है ऐसा ज्यादातर रोडवेज हाईवे पर होता है.

इसलिए हमको हर इंसान की मदद करनी चाहिए वह हमारे अच्छे कर्म में गिनी जायेगी हर कोई एक जैसा होता है जब खून एक जैसा ही है.


कर्म कीजिये फल की चिंता मत कीजिये।

धन्यवाद आपका मेरे ब्लॉग पर विजिट करने के लिए 

दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback