Life Motivation Part 27 (Friendship)


Hello everyone,

Good evening,

Today we will talk that a person does everything according to his family or relatives, is there any such thing that a person does on his own wish, in which no pressure is put on a person, then we can say that a person does everything according to others. But can do but there is one thing in which a person can do it without thinking that is friendship, so today we will talk only on friendship…… what is friendship?

When a person thinks that I have lost today, then there is such a person who tells him that he should stand up, why does he believe in defeat, I am not with this friendship.

When a person is in trouble and there is no one standing with him, what will stand with him is friendship.

A person can handle a broken person, that is friendship.

A friend is one who eats 4 boys in the same lunch box, together that is friendship.

It is the friend who keeps a person in every trouble, when a person falls, 4 hands come forward to lift him, that is friendship.

A friend is the one who makes a person laugh from crying, the friend who swore that he would live together and die as well as the day when the teacher was teaching and the lunch box used to open, those days are remembered a lot when a person can see his future. goes to earn.

Everyone remembers that time of childhood, everyone remembers their friends, so do not leave your friends, whoever has been with my blog post, is the same when there is no work, then only friends come in handy.


rules of friendship



Thanks visit my Blog 

Deepak Sharma 


नमस्ते सभी को,

शुभ संध्या,

आज हम बात करेंगे की इंसान सब कुछ अपने परिवार या रिश्तेदारों की मर्जी करता है क्या कोई ऐसी चीज है जो इंसान अपनी मर्जी से करता हो जिसमें इंसान पर कोई दबाव ना डाला जाता हो तो हम कह सकते है को हा इंसान सब कुछ दूसरो के कहने पर कर सकता है पर एक चीज है जिसमें इंसान बिना सोचे समझे उसको कर सकता है वह है दोस्ती तो हम आज दोस्ती पर ही बात करेंगे......क्या है दोस्ती?

इंसान जब यह सोचता है की आज में हार गया हु तो एक ऐसा इंसान होता है जो उसको कहता है की चल खड़ा हो हार क्यों मानता है में हु ना साथ यह होती है दोस्ती। 

इंसान जब मुसीबत में फस जाए और उसके साथ कोई न खड़ा हो उसके साथ जो खड़ा मिलेगा वो है दोस्ती।

एक इंसान टूटे इंसान को संभाल ले वो है दोस्ती।

दोस्त वो है जो एक ही लंच बॉक्स में 4 लड़के खाना खाए एक साथ वो है दोस्ती।

दोस्त ही है जो इंसान को हर मुसीबत में संभाले रखता है जब इंसान गिर जाए तो उसको उठाने के लिए 4 हाथ आगे आए वो है दोस्ती।

दोस्त ही है जो एक इंसान को रोते हुए से हसा दे वह दोस्त जो कसम खाई थी की जिएंगे भी साथ और मरेंगे भी साथ वो दिन जब टीचर पढ़ा रहा होता था और लंच बॉक्स खुल जाता था वो दिन बहुत याद आते है जब इंसान अपने भविष्य के लिए कमाने जाता है।

वह टाइम बचपन का सभी को बहुत याद आता है सभी को अपने दोस्त याद आते है तो अपने दोस्तो का साथ मत छोड़ना जो भी मेरी ब्लॉग पद रहा हो साथ रही उनका वही है जब कोई काम नही आता तब दोस्त ही काम आते है 

i really miss you my friend
Ajay,Sunil, Ravinder,Bunty....

मित्रता के नियम



धन्यवाद मेरे ब्लॉग पर आने के लिए और इतना समय देने के लिए 

दीपक शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback