Poverty problem in India ( Life Motivation Part 33 ) / भारत में गरीबी की समस्या


Hello everyone,


Good Evening,


How are you all hope you are all fine. We all know that there is a lot of poverty in India but it is not seen anywhere, not only in India, in today's time there is a lot of poverty in the whole world, so today we will talk about poverty, yes the topic will be big, but whatever I write, I will write wrong. Nothing like this will happen, first of all we will talk about India because from the beginning India has been in the poverty line, but with the passage of time everything changes, similarly the time of India has also changed but if not completely, then we will discuss this today.


As we all know what is the condition of poverty in India. The situation in India has improved since 1950 when India was constituted. But the condition of India is still not completely cured. Today the year is going on 2022 and the Constitution of India was implemented in 1950, it has been 72 years since the Constitution of India came into force, but still India is completely below the poverty line. Spring has not come.



Do you know what is the reason for poverty in India? Everyone knows that in today's time, inflation makes a person poor. In today's time, inflation is so much that those who are poor and those who are rich, Are getting rich, some poor are such that they do not even get food for 2 times.


The Planning Commission had claimed that from 1993-94 to 2004-05, poverty was reduced by 0.74 percent in which human expenses were also removed. The government claimed that every year 2. 18 percent poverty is work, but whether it is right or wrong, it is known only after seeing how much poverty has been reduced.


But in today's time, the situation of poverty in 2022 does not seem to be less because even today people sleep on the road, somewhere they have seen begging even children, in which the government claims that we are reducing poverty but this is not happening. Because I don't think the government is working on this because a few days ago a poor old man had met Amma, I said Amma, why don't you go to the government old ashram, begging on the road, at what age no one said son Keeps ask for money first and who will keep the poor, then this is the condition of India who should take rest at this age, they are begging and eating such children and what is the use of such a government who cannot take care of their own old people .


The government says that we will give free education to children, then why do we charge donation fees in big schools, why poor children are being denied education, people beat up poor children, why do they get what they do if the government wants. So a law can also be made on this, but if the government gets time to fill its pockets, then it will not do some work, promises are made at election time, but when the time comes, no work will be done.



In the true sense, in the eyes of everyone, it seems that poverty has reduced, but if the investigation is done properly, then poverty has not reduced and due to inflation, the poor are being suppressed and forced to commit self-immolation. To overcome this, everyone will have to raise their voice together and support the poor little by little because no matter who the government is, whoever sits to eat money, then we should not have any hope from them. Inflation is increasing day by day. By the way, it is said that we respect our India and have spoiled the condition of the same India.


If my words have hurt someone's heart, then I am sorry, but if my words do not seem to be true, then look after me and you will know for yourself and if you like my blog, then share it thank you


Deepak Sharma



&




सभी को नमस्कार,



शुभ संध्या,


कैसे हैं आप सब उम्मीद है आप सब ठीक होंगे। हम सभी जानते हैं कि भारत में बहुत गरीबी है लेकिन यह कहीं नहीं देखा जाता है, भारत में ही नहीं, आज के समय में पूरी दुनिया में बहुत गरीबी है, इसलिए आज हम गरीबी के बारे में बात करेंगे, हाँ विषय होगा बड़ा बनो, लेकिन जो लिखूंगा, गलत लिखूंगा। ऐसा कुछ नहीं होगा, सबसे पहले हम भारत के बारे में बात करेंगे क्योंकि भारत शुरू से ही गरीबी रेखा में रहा है, लेकिन समय बीतने के साथ सब कुछ बदल जाता है, वैसे ही भारत का समय भी बदल गया है लेकिन अगर पूरी तरह से नहीं तो हम इस पर आज चर्चा करेंगे।




जैसा की हम सब जानते है कि भारत देश में गरीबी के हालात क्या है. १९५० जब भारत का सविधान  किया गया था उसके बाद से भारत के हालात सुधरे है| मगर भारत के हालत अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए है.आज साल चल रहा है २०२२ और भारत का सविधान लागू हुआ था १९५० में तो भारत के सविधान को लागू हुए ७२ साल हो चुके है पर अभी भी पूरी तरह भारत गरीबी रेखा से बहार नहीं आया है. 


क्या आप जानते है भारत में गरीबी की वजह क्या है?सभी को पता है वैसे तो आज के समय में महंगाई ही इंसान को गरीब बना देती है.महंगाई आज के समय में इतनी है की   जो लोग गरीब है वो और जो अमीर है वो और अमीर होते जा रहे है कुछ गरीब तो ऐसे है जिनको २ वक़्त का खाना भी नसीब नहीं होता है.



योजना आयोग ने यह दावा किया था कि १९९३-९४ से २००४-०५ तक ०.७४ फीसदी गरीबी कम हुई थी जिसमें इंसान के खर्चो को भी हटा दिया गया था. सरकार का  दावा था की हर साल २. १८ फीसदी गरीबी काम होती है पर ऐसा सही है या गलत यह तो देखने के बाद ही पता चलता है की कितनी गरीबी कम हुई है.


पर आज के समय में २०२२ में गरीबी की स्थिति कम तो लगती नहीं है क्योकि आज भी लोग रोड पर सोते है कही कही तो बच्चे तक भीख मांगते देखे है जिसमें सरकार यह दावा करती है हम गरीबी कम कर रहे है पर ऐसा हो नहीं रहा है क्योकि मुझे तो नहीं लगता की सरकार काम कर रही है इस पर क्योकि कुछ दिन पहले ही एक गरीब वर्ध बूढी अम्मा से मिला था मैंने कहा अम्मा आप सरकारी वृद्ध आश्रम में क्यों नहीं जाती हो रोड पर भीख मांग रही कितनी उम्र में बोली बेटा कोई नहीं रखता पैसा मांगते है पहले और हम गरीब को कौन रखेगा तो यह हालत है भारत के जिनको इस उम्र में आराम करना चाहिए वो भीख मांग कर खा रहे है ऐसे बच्चे और ऐसी सरकार का क्या फायदा जो अपने ही वृद्ध लोगो की देख भाल नहीं कर सकते।


सरकार यह कहती है की हम बच्चो के लिए मुफ्त शिक्षा देंगे तो बड़े बड़े स्कूल में डोनेशन फीस क्यों लेते है गरीब बच्चो को शिक्षा से क्यों वंछित किया जा रहा है गरीब बच्चो को लोग पीटते है क्यों ऐसा करने से उनको क्या मिलता है अगर सरकार चाहे तो इस पर कानून भी बना सकती है पर सरकार को अपनी जेब भरने से फुर्सत मिले तब न कुछ काम करेंगे इलेक्शन टाइम पर वादे तो बहुत करते है पर जब समय आता है तो कोई काम नहीं होता।


सही मायने में कहा जाए तो सभी की नज़रो में यही लगता है की गरीबी कम हो गयी है पर अगर सही तरीके से जांच पड़ताल की जाए तो गरीबी कम नहीं हुई है और मंहगाई की मार से गरीब दबता जा रहा है और आत्मदाह करने पर विवश होना पड़ रहा है इसको दूर करने के लिए सभी को एक साथ आवाज उठानी पड़ेगी और गरीबो को थोड़ा थोड़ा मिल कर सपोर्ट करना होगा क्योकि सरकार चाहे किसी की भी हो जो भी बैठता है पैसा खाने के लिए बैठता है तो उनसे तो कोई उम्मीद नहीं रखनी हमको दिन प्रतिदिन मंहगाई बढ़ा रहे है.वैसे कहते है की हम अपने भारत का सम्मान करते है उसी भारत की इस्थिती खराब कर रखी है 



अगर मेरी बात से किसी के दिल को ठेस पहोची हो तो माफ़ कीजियेगा पर अगर सच नहीं लगती मेरी बात तो भर निकल कर देखो खुद पता चल जाएगा और अगर मेरा ब्लॉग आपको पसंद आया तो इसको शेयर कर दीजियेगा धन्यवाद 


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback