सकारात्मक सोच / Positive thinking ( Life Motivation Part 36 )

Hello everyone,


Good morning,


In today's time, the time of all the people is going bad, every person is involved in some trouble or the other, so everyone thinks that we can get out of this trouble. There is also a thing in the mind of some that whether we will get out of this or not, there is a question in the mind of every human being, but do you all know that all this affects our thinking, if our thinking is positive then the work that will be done. Going to do that will also be right. Today our topic is this positive thinking, this topic is for all those who always take their thinking in the wrong i.e. negative.


When we think something positive is right with us and for that we have that God is helping us but it all depends on our thinking, what we think will happen to us because whatever work we do, we have to do it. If there is no faith then no work will be accomplished. There is also a very old time story on this subject, as a person thinks, so does a person get swayed in color.


Let me explain to you through that story, it is a matter of very old time that there was a Brahmin's house in a village, only one Brahmin lived in the whole village, he had a son, since he was not even born, he was in all the worship lessons. Lived more when that child was born, even then he used to recite more worship in front of him, then the mind of that child also started thinking in worship, everything was going well in his life, after some time he used to live with his friends. While playing in the forest, a girl was doing wrong things in that forest, then the child of that Brahmin saw her, then negative and misdeed feeling arose in her, then with time she grew up with bad people. He had started the habit of intoxicant gambling, when he did not earn, then how did he ask for money from his father, then he started stealing for drugs, slowly he kept on increasing in his habit, then after some time his mother When the father died, he started doing that work openly, all the people living nearby were upset because of his behavior, so after a long time a sage got up from penance and said to me one day. If you have to spend the night at a Brahmin's house, people say that he is a Brahmin but his actions are not right, then you do not stop him, but still the sage goes there to spend a night and asks him if I can stay here for one night. Says stop, that sage at night, everyone understood what is happening there, so when he starts coming out in the morning, he said, you can do one more thing, said yes, then you are going to have a child, he says yes to my wife. The month is going on, said you can name your child Narayan, said yes when he became his child, according to his promise, he named himself Narayan, when he grew up a little, he was the most beloved, so he worries about him. ate Narayan did this, Narayan did that, so he used to take the name of God in his name, so that his sins were reduced a little, he died with time when he died when the messengers of Yamraj came to take him, then he started shouting Narayan save me. Save then Narayan ji said, look at your servant, who is calling me, then his servants started coming towards him, then the messengers of Yamraj ran away from him, then Yamraj slogan Come to Yaan and say, this person is so bad, he is a negative thinking person, why are you saving him, whatever it may be, even if you call your child by explaining it or calling it as your friend, but it is only me if you call.


This story is based on a thought that means that his thinking has spoiled his whole life, negative thinking first enters us from the sight, if we allow it to enter inside us, then it will come in us only if we see it. Only leave that place, do not allow it to enter inside you so that we can live our life properly, always keep positive thinking.


If you think good then good will happen and if you think bad then bad will happen.


Thanks for visiting my blog


Deepak Sharma



&



नमस्ते सभी को,


सुप्रभात,


आज के समय में सभी लोगो का समय खराब ही चल रहा है हर इंसान कोई न कोई परेशानी में उलझा ही हुआ है तो सब यही सोचते है की हम इस परेशानी से बहार निकल जाए| कुछ के मन में ये भी बात होती है की हम इससे बहार निकलेंगे भी या नहीं हर इंसान के मन में यह सवाल होता है पर क्या आप सब यह जानते है की यह सब हमारी सोच पर प्रभावित होता है अगर हमारी सोच सकारात्मक होगी तो जो कार्य करने जा रहे है वो भी सही होगा। आज हमारा टॉपिक यही सकारात्मक सोच यह टॉपिक उन सबके के लिए है जो अपनी सोच को हमेशा गलत यानी नकारात्मक  में ले जाते है| 


जब हम कुछ सकारात्मक सोचते है  हमारे साथ सही होता है और उसके लिए हम है की भगवान् हमारी मदद कर है पर यह सब हमारी सोच पर निर्भर होता है हम जैसा सोचेंगे वैसा ही हमारे साथ होगा क्योकि हम जो भी कार्य करते है उस पर हम को विश्वास होना चाहिए अगर विश्वास नहीं होगा तो कोई भी कार्य पूरा नहीं होगा। इसी विषय पर एक बहुत पुराने समय की कहानी भी है जैसी इंसान की सोच होती है वैसे ही रंग में इंसान ढल जाता है| 


उस कहानी के माध्यम से आपको समझाता हु बहुत पुराने समय की बात है एक गांव में एक ब्राह्मण का घर था पुरे गांव में एक ही ब्राह्मण रहता था उसका एक बेटा था वह जब से वो पैदा भी नहीं हुआ था तब से वो सब पूजा पाठ में ज्यादा रहते थे जब उस बच्चे ने जन्म ले लिया था तब भी उसके सामने पूजा पाठ ज्यादा करते थे तो उस बच्चे का दिमाग भी पूजा पाठ में लगने लगा वह उसकी ज़िन्दगी में सब कुछ सही चल रहा था वह कुछ समय बाद वह अपने मित्रो के साथ जंगल में खेल रहा था तो उस जंगल में एक लड़की गलत कार्य कर रही थी तो उसको उस ब्राह्मण के बच्चे ने देख लिया तो उसके अंदर नकारात्मक व दुष्कर्म भावना पैदा हो गयी फिर समय के साथ बड़ा हुआ बुरे लोगो के साथ उसका बच्चे का उठना बैठना शुरू हो गया था नशे -जुए की आदत उसको लग गयी थी जब तो कमाता नहीं था तो अपने पिता जी से पैसे कैसे मांगे नशे के लिए  तो चोरी करने लगा धीरे धीरे वह उसकी आदत में बढ़ती चली गयी, फिर कुछ समय बाद उसकी उसके मा पिता जी की मृत्यु हो गयी तो वह वो कार्य खुले आम करने लगा वह आस पास के रहने वाले सब परेशान थे उसके व्यवहार से तो काफी समय बाद एक ऋषि तपस्या से उठे थे बोले मुझे एक रात बितानी है किसी ब्राह्मण के घर तो लोग बोले ब्राह्मण तो है पर उसके कर्म सही नहीं है तो आप वह मत रुकिए मगर फिर भी एक रात बिताने के लिए ऋषि वहा चले जाते है उससे पूछते है की में एक रात यहाँ रुक सकता हु तो वह बोलता है रुक जाओ वह ऋषि रात रात में सब समझ गए थे की वहा क्या कार्य हो रहा है तो सुबह जब निकले लगे तो बोले एक काम और कर सकते हो बोला हां कहो तो तुम्हारे बच्चा होने वाला है वह बोलता है हां मेरी बीवी को ६ महीना चल रहा है बोला अपने बच्चे का नाम नारायण रख सकते हो  बोला हां वह जब उसका बच्चा हुआ तो वह अपने वचन के अनुसार उसने अपने का नाम नारायण रखा जब वह थोड़ा बड़ा हुआ तो वह सबसे प्यारा रहा तो उसकी चिंता करते है नारायण ने खाना खाया नारायण  ने यह किया नारायण ने वो किया तो उसके नाम से वह भगवान् का नाम लेता रहता था जिससे उसके पाप कुछ कम हुए वह समय के साथ साथ वह जब उसकी मृत्यु हुई जब उसको यमराज के दूत लेने आये तब वह चिल्लाने लगा नारायण मुझे बचाओ बचाओ तो नारायण जी बोले अपने सेवक को देखो मुझे कौन  पुकार रहा है तब वह उनके सेवक उसकी तरफ आने लगे तो उस सभी को देखे यमराज के दूत भाग गए वह से तो यमराज नारायण के पास आ कर बोले यह इंसान इतना बुरा है नकारात्मक सोच वाला इंसान है इसको आप बचा क्यों रहे हो  जो भी हो जैसे भी हो चाहे अपने बच्चा समझा कर पुकारे या अपना मित्र समझ कर पुकारे पर बुला तो मुझे ही रहा है ना 


यह कहानी एक सोच पर निर्धारित है मतलब की उसकी सोच  तो उसका सारा जीवन ही खराब हो गया नकारत्मक सोच सबसे पहले नज़र से हमारे अंदर प्रवेश करती है अगर हम उसको अपने अंदर प्रवेश करने की अनुमति देंगे तो वह हमारे अंदर आएगी ही अगर हम उसको देख कर ही उस जगह से निकल जाए उसको अपने अंदर प्रवेश ही न करने दे जिससे हम अपने जीवन को सही से जी सके हमेशा सकारात्मक सोच रखे


अच्छा सोचेंगे तो अच्छा ही होगा और बुरा सोचेंगे तो बुरा ही होगा।


धन्यवाद मेरे ब्लॉग पर आने के लिए 


दीपक शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback