Plant Trees Save Lives / पेड़ लगाओ जीवन बचाओ ( Life Motivation Part 37 )


Hello everyone,


Good Evening,


As we all know, in today's time many people have trouble breathing, there is pollution everywhere, due to which many people lose their lives and some people also get many diseases. To avoid this, trees should be planted, but people cut down trees, we get many things from trees, like wood, medicines are also made from their leaves, apart from this, there are many things which we get from trees, we will talk on this. .


 In today's time, people are cutting trees a lot, now when people start getting diseases, it is happening that earlier when people had cut trees for their selfishness, now they tell what we get from the trees. When a tree is planted, we get oxygen from it, we get cool shade and remove all the fatigue and when we get dry, we are given wood to burn, he goes out to give his whole life but he never meets anyone. Doesn't ask for anything but still people cut it, in today's time, due to technology, paper and many other things have started to be made from the tree and the work of cutting them has progressed very fast, do we need to stop it? There was never a question in your mind, earlier when the number of trees was more, then there was no disease like covid, chicken gunia, dengue, malaria and cancer.

I tell why this happens, in today's time, trees are not around, this is the reason for increasing disease, this is the reason people do not get clean oxygen to breathe clean air, then people will remain sick, there is so much pollution, in today's time India is one such There is a country where there is a lot of pollution, due to which people are getting sick due to pollution. The reason for increasing the disease, for this our respected Prime Minister, Narendra Modi ji had started a scheme to save trees, I do not know completely but a scheme was started because I do not believe in any rules in this plan. Said something but didn't say anything happened, by 2025, poverty will be removed and people have become poorer by doing so much inflation, anyone gets the chair first thinks about himself, so I do not trust anyone, today we start some good work If you do, then people will see themselves doing good.

A person should keep himself, the world will be right after seeing you, in today's time, the habit of copying people is more, so be wise, not stupid.


Pashyatan Mahabhagan Parabankantajeevitan.

Vatvarshatpahiman sahantre varayanti nah

Aho isham varam birth sarvapranyupjeevanam.

Sujansayev yesham vai vimukha yanti northhinah.


Trees are so great that they live only for charity. They bear the storm, rain and cold themselves. Their birth is very good because because of them all the living beings are alive. Just as no petitioner leaves empty handed in front of a gentleman, similarly no one goes empty handed near these trees.


Thanks for visiting my blog


Deepak Sharma




नमस्ते सभी को,


गुड इवनिंग,


जैसा की हम सब जानते है आज के समय में बहुत से लोगो को सांस लेने में परेशानी होती है जगह जगह प्रदूषण है जिसकी वजह से बहुत से लोगो की जान भी चली जाती है तथा कुछ लोगो को बहुत सी बीमारी भी हो जाती है तो हम को इससे बचने के लिए  पेड़ लगाने चाहिए पर लोग  पेड़ो को काट देते है पेड़ से हमको बहुत सारी चीजे मिलती है जैसे की लकड़ी उनके पत्तो से दवा भी बनती है इसके अलावा भी बहुत सारी चीजे है जो हमको पेड़ो से प्राप्त होती है  इसी पर बात करेंगे।

 आज के समय में लोग पेड़ो को बहुत काट रहे है अब लोगो को जब बीमारी लगने लगी तो यह हो रहा है की पेड़ लगाओ पहले जब लोगो ने अपने स्वार्थ के लिए पेड़ो को काट दिया था अब बताते है की पडो से हमको मिलता क्या क्या है, जब पेड़ लगा होता है हमको उससे ऑक्सीजन मिलती है ठंडी छाया मिलती है और सारी थकान दूर देते है और जब सुख जाते है तो जलाने के लिए हमको लकड़ी दे जाते है वह उसका सारा जीवन देने में ही निकल जाता है पर वह कभी किसी से कुछ नहीं मांगता पर फिर भी लोग उसको काट देते है आज के समय में टेक्नोलॉजी की वजह से पेड़ से कागज तथा और भी बहुत चीजे बनने लगी है और उनको काटने का कार्य बहुत तेजी से आगे बढ़ चूका है हमको उसको रोकने की बहुत ज़रूरत है क्या आपके मन में कभी सवाल नहीं उठा पहले जब पेड़ो की संख्या ज्यादा थी तब कोई बीमारी नहीं थी कोविद,चिकन गुनिया, डेंगू, मलेरिया तथा कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी नहीं थी अब हर घर में कोई न कोई बीमार रहता है ऐसा क्यों होता है| 

मैं बताता हु ऐसा क्यों होता है आज के समय में पेड़ आस पास है नहीं बीमारी बढ़ने का कारन यही है लोगो को साफ़ हवा सांस लेने के लिए साफ़ ऑक्सीजन नहीं मिलेगी तो बीमार रहेंगे ही लोग प्रदूषण ही इतना है  आज के समय में भारत  एक ऐसा देश है जहा प्रदूषण की बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से लोगो में बीमारी अपना घर कर रही है प्रदूषण की वजह से लोगो को न तो  खाने को अच्छा भोजन प्राप्त हो  रहा है न तो पिने को साफ़ पानी हवा भी दूषित है यही वजह है लोगो में बीमारी बढ़ने का कारण इसके के लिए हमारे आदरनिए प्रधान मंत्री जी नरेंद्र मोदी जी ने एक योजना शुरू की थी पेड़ बचाओ मुझे पूरी  तरह से पता नहीं है पर एक योजना शुरू तो हुई थी क्योकि में इस योजना कोई नियम पर विश्वास नहीं करता कहने को बहुत कुछ कहा था पर हुआ कुछ भी नहीं बोले थे 2025 तक गरीबी हटा दुगा लोगो को और गरीब कर दिया  इतनी महंगाई कर के, कुर्सी किसी को भी मिले सबसे पहले अपने बारे में सोचता है इसलिए मुझे किसी पर विश्वास नहीं  आज हम कोई अच्छा कार्य शुरू करेंगे तो लोग देख कर खुद ही अच्छा करने लगेंगे।

इंसान को खुद को  रखना चाहिए दुनिया तो तुमको देख कर खुद सही हो जायेगी आज के समय में लोगो को कॉपी करने की आदत ज्यादा है इसलिए समझदार बनो बेवकूफ नहीं।


पश्यैतान् महाभागान् पराबैंकान्तजीवितान्।

वातवर्षातपहिमान सहन्तरे वारयन्ति नः॥

अहो एषां वरं जन्म सर्वप्राण्युपजीवनम्।

सुजनस्यैव येषां वै विमुखा यान्ति नार्थिनः॥


वृक्ष इतने महान होते हैं कि परोपकार के लिये ही जीते हैं। ये आँधी, वर्षा और शीत को स्वयं सहन करते हैं।इनका जन्म बहुत अच्छा है क्योंकि इन्हीं के कारण सभी प्राणी जीवित हैं। जिस प्रकार किसी सज्जन के सामने से कोई याचक खाली हाथ नहीं जाते उसी प्रकार इन वृक्षों के पास से भी कोई खाली हाथ नहीं जाता।  


मेरे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद


दीपक शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback