जीवन में अपना लक्ष्य पाना / Achieving your goal in life ( Life Motivation Part 34 )


Hello everyone,


Good afternoon,


As we all have a desire to get something in life, some have a desire to get ahead in our life, some have a desire to become a policeman, some have to become a doctor and there are many other dreams which we have to do. Life becomes the goal of what we want to achieve, if we accept it as everything, then today we will discuss this, how can we get it, how can we achieve our goal in our life?


We all have a desire to get something in our life, so we are ready to do something to get it, although education is necessary, but along with it there are many such things which we should include in our life. If you have to do it, then tell what are those things-


1. Have a desire to achieve your goal.

2 . Don't pay attention to the things of others.

3. Take control of your thinking.

4. Making good use of time.




1. Wanting to achieve his goal - A person should keep wanting to achieve his goal because there are many such people that they have a desire to achieve their goal for some days but they gradually deviate from their goal. Forget what they had to do in life.


2 . Do not pay attention to the things of others - A person deviates from his goal the most because and other people tell him that he cannot do that work, so that person wanders away from his goal by coming in the talk of others. That's why it is better than others to work hard to achieve the goal that you have chosen.


3. Control your thinking - Man is the biggest hand behind not achieving his goal But also ready to go.


4. Making the right use of time - Man does not use his time properly, so he deviates from achieving his goal and in today's time man does not use his time properly, he wastes free time, so he loses his goal does not get the man of today's time.



In the true sense it is true that man is unable to achieve his goal in today's time, due to these reasons there are many other reasons but these were the most important reasons, so I told you about them and it is also true. .

                                           यथा ह्येकेन चक्रेण न रथस्य गतिर्भवेत्।

                                           एवं पुरुषकारेण विना दैवं न सिध्यति।।

Meaning of the verse - Just as a chariot cannot move on a single wheel, similarly luck does not bear fruit without hard work.

Thank you for visiting my blog


Deepak Sharma


&



नमस्ते सभी को,


गुड आफ्टरनून,


जैसा की हम सबकी ज़िन्दगी में कुछ पाने की इच्छा होती है किसी को अपने ज़िन्दगी में आगे बड़े की इच्छा होती है,किसी को पुलिस वाला बनने की इच्छा होती है तो किसी को डॉक्टर बनना होता है और भी बहुत सारे सपने होते है जिसको करना हमारे जीवन का लक्ष्य बन जाता है जिसे हम पाना चाहते है उसकी को हम सब कुछ मान लेते है तो हम आज इसी पर चर्चा करेंगे की हम उसको पा कैसे सकते है कैसे हम अपनी ज़िन्दगी में अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है?


हम सबकी ज़िन्दगी में कुछ न कुछ पाने की इच्छा ज़रूर होती है तो उसको पाने के लिए कुछ कर गुजरने के लिए हम तैयार रहते है वैसे तो पढ़ाई ही ज़रूरी होती है पर  उसके साथ साथ बहुत सी ऐसी  बातें होती है जिनको हमको अपनी ज़िन्दगी में शामिल करना होता है तो बताते है वो बातें कौन सी है-


1 . अपने  लक्ष्य को पाने की चाहा रखना।

2 . दुसरो की बातो पर ध्यान न देना।

3 . अपनी सोच पर नियंत्रण रखना।

4 . समय का सही उपयोग करना।



1 . अपने लक्ष्य को पाने की चाहा रखना - इंसान को अपने लक्ष्य को पाने की चाहा रखनी चाहिए क्योकि बहुत से ऐसे लोग होते है की वो कुछ दिन अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा होती है पर वो धीरे धीरे  अपने लक्ष्य से भटक जाते है वह यह तक भूल जाते है की उनको लाइफ में करना क्या था| 


2 . दुसरो की बातो पर ध्यान न देना - इंसान अपने लक्ष्य से सबसे  ज्यादा इसलिए भटकता है की और दूसरे लोग उसको यह बोलते है की वह वो काम नहीं कर सकता इसलिए वह इंसान दुसरो की बातो में आ कर अपने लक्ष्य से भटक जाते है. इसलिए दुसरो की बातो से अच्छा है की आपने जो लक्ष्य चुना है उस दो अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी मेहनत करो। 


3 . अपनी सोच पर नियंत्रण रखना - इंसान अपने लक्ष्य को ना पाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ होता है उसकी सोच का इंसान यह सोचता है, की उसको अपना लक्ष्य जल्दी मिल जाए उसके लिए वो किसी भी रस्ते पर जाने के लिए तैयार रहता है वह गलत रस्ते पर भी जाने के लिए तैयार हो  जाता है.


4 . समय का सही उपयोग करना - इंसान अपने समय का सही उपयोग  नहीं करता है इसलिए वह अपने लक्ष्य पाने से भटक जाता है और आज के समय में इंसान अपने   समय का सही उपयोग नहीं करता है वह खाली समय को बर्बाद कर देता है इसलिए वह अपने लक्ष्य को नहीं पाता है आज के समय का इंसान।


सही मायने में यह बात सच है की इंसान आज  समय में अपने लक्ष्य को पाने में असमर्थ है इन्ही कारणों से और भी इसके अलावा बहुत से कारण है पर यह सबसे ज्यादा ज़रूरी वाले कारण थे इसलिए में आपको इनके बारे में बताया और यह सही भी है.


                                    यथा ह्येकेन चक्रेण न रथस्य गतिर्भवेत्।

                                           एवं पुरुषकारेण विना दैवं न सिध्यति।।

जैसे रथ (गाड़ी) एक पहिये से नहीं चल सकता, वैसे ही बिना परिश्रम के भाग्य फल नहीं लाता।

आपका धन्यवाद् में मेरे ब्लॉग पर लिए 


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback