Humanity / मानवता ( Life Motivation Part 41 )

Hello Everyone,


Good Evening,


As we all know, in today's time humanity is getting destroyed, that feeling of discrimination is arising towards each other, people look at each other more than the eyes of the enemy, we have to stop this only to stop it. I am writing this article, this article is not to hurt any caste religion, it is based on a truth, we should have a feeling of love towards each other, so we will discuss this today


1. Never answer insults with your mouth, but do something that will make that person ashamed. This is the most important part of life, in the life of all of us, it comes at one time or the other that some people insult us, but we get angry and give the answer on their own face, we do not have to do this, we have to get angry with our thinking and thinking. It takes away the power of understanding and we answer it at that time, but after I, they make fun of us more. That's why we should not answer anyone with our mouth, it is best to answer with our work because your time will be wasted due to their face and there is a saying that thousands of dogs bark on a very old road but elephants do their best in their own way. The joy keeps on increasing, he doesn't care what anyone is saying, so we should be like this.


2. Never approach those people who always put you in trouble. We all should stay away from such people that the people who have always put us in trouble, they never want to see you going towards your happiness, so they put you in difficulties, always keep them away from them.


3. Never make false promises or false expectations from those whom you love, if they truly love you then do not lie to them because the same person who loves you can do anything for you, so never lie to them. Do not hurt anyone's heart by a lie.


4. Never come into a relationship to emerge from loneliness or past, never make another relationship to get out of your forte, it may lead to more trouble in the future, so keep going as it is Give it so that no one else gets into trouble because it is easy to make a relationship, a little more difficult than that


These are the important things that are related to our life, it teaches us that we should never disturb anyone, we are the master of our own life, no matter what anyone says to us, we just have to do what we get happiness in which we have our own Choose your own goals to make life, there is no need to take any opinion from anyone, you are the master of your own choice.


Thanks for visiting my blog


Deepak Sharma



&



नमस्ते सभी को,


शुभ संध्या,


जैसा की हम सब जानते है आज के समय में मानवता ख़तम सी होती जा रही है वह एक-दूसरे के प्रति भेद भावना उत्पन्न हो रही है लोग एक दूसरे को दुश्मन की नज़र से ज्यादा देखते है हम को यही रोकना है इसको रोकने के लिए ही यह आर्टिकल लिखा रहा हु यह आर्टिकल किसी जाति धर्म को ठेस पहोचाने के लिए नहीं है यह एक सत्य पर आधारित है हमको लोगो को एक दूसरे के प्रति प्यार की भावना रखनी चाहिए तो हम आज इसी पर चर्चा करेंगे


1. कभी भी अपमान के जवाब मुँह से न दे बल्कि कुछ ऐसा करे जिससे वो इंसान शर्मिंदा हो जाए। यह ज़िन्दगी का सबसे अहम् हिस्सा है हम सभी की ज़िन्दगी में एक न एक समय ऐसा आता है की कुछ लोग हमारा अपमान करते है पर हम क्रोध में आ कर उसका जवाब उनके ही मुँह पर दे देते है ऐसा नहीं करना होता हमको क्रोध हमारे सोचने और समझने की शक्ति हो छीन लेता है और हम उस समय तो उसको जवाब दे देते है पर बाद मैं वो हमारा और मजाक उड़ाते है। इसलिए हमको किसी का भी जवाब मुँह से नहीं देना चाहिए अपने काम से जवाब देना ही सबसे बेहतर होता है क्योकि उनके मुँह लगने से आपका टाइम बर्बाद होगा और एक कहावत है बहुत पुरानी सड़क पर हज़ारो कुत्ते भोकते है उस पर मगर हाथी अपनी चाल में अपनी मज़िल की और बढ़ता जाता है उसको फर्क नहीं पड़ता की कोई क्या बोल रहा है तो ऐसा ही हमको होना चाहिए। 


2. उन लोगो से कभी संपर्क न करे, जिन्होंने आपको हमेशा कठिनाइयों में डाला। हम सभी को ऐसे लोगो से दूर रहना चाहिए की जिन लोगो ने हमको हमेशा परेशानी में डाला है वह आपको कभी भी आपको आपकी मज़िल की और जाते हुए नहीं देखना चाहते इसलिए वह आपको कठिनाइयों में डाल देते है उनसे हमेशा दूर रखिये।


3.  जिनसे आप प्यार करते है उनसे कभी भी झूठे वादे या झूटी उम्मीदे न लगाए अगर वो आपसे सच्चा प्यार करते है तो उनसे झूठ न बोले क्योकि वही इंसान जो आपसे प्यार वो आपके लिए कुछ भी कर सकता है इसलिए उनसे कभी झूठ न बोले आपके झूठ से किसी का दिल न दुखे।


4. अकेलापन या अतीत से उभरने के लिए कभी रिश्ते में न आये अपने बाईट हुए कल से निकलने के लिए एक दूसरा रिश्ता कभी न बनाये, उससे हो सकता है की आगे चल के और परेशानी आ जाए, इसलिए जैसा चल रहा है वैसा ही चलने दे ताकि किसी और को परेशानी न हो आगे चल कर क्योकि रिश्ता बनाना आसान होता है थोड़ा उससे कही ज्यादा मुश्किल 


यही ज़रूरी बाते है जो हमारी ज़िन्दगी से जुडी होती है इससे हम को यह सिख मिलती है की हम कभी भी किसी को परेशान न करे हम अपनी ज़िन्दगी के खुद मालिक है कोई हुमकोकुछ भी बोले बस हमको वही करना है जिसमें हमे ख़ुशी मिले जिसमें हमको अपनी ज़िन्दगी बनाने का अपना लक्ष्ये खुद चुने किसी से कोई राय लेने की कोई ज़रुरत नहीं है आप अपनी मर्जी के खुद मालिक है 


धन्यवाद् मेरे ब्लॉग पर आने के लिए 


दीपक शर्मा  

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback