Parent service / माता पिता की सेवा ( Life Motivation Part 42 )


Hello everyone,


Good Evening,


As you all know that it is our parents who bring us to this earth and we give them trouble, at some point or the other, everyone must have hurt the heart of their parents, it is wrong to do this, so today we are on this. Will discuss Yes, I haven't written anything since a few days because I was busy because of the festival, sorry for that, then without any delay let's come to our topic.


In today's time, children hurt their parents a lot, it means 99%, is it right to do this? No, it is not right to do this as we all think that we think better than parents, they do not know anything, many children think like this, but it is wrong to think that parents do not understand anything that brings you into this world. They know everything about you, just don't speak because you all will not listen to them. Every parent knows where their child is going, so don't hide anything from your parents.


Now the question remains to hurt, see that both the parents know what is right or wrong for our child, so there is no harm in adopting their every decision and if you talk to them then they will understand your point too, so your parents Let's talk to them without hurting anyone's heart, everyone believes in God, but by hurting the heart of your parents, what will you go to celebrate God, your God is your parents, if you keep them happy, then God will also be happy in our Indian culture too many There are such verses which are on parents, they will also be written in front of you on this article, to know better, I am giving you a living example, let me tell you,


I work in a private hospital, so the patient is given medicine in B.P.LBelow Poverty Line ) in my hospital, then an old woman comes from her hand, her hand was hurt and her hand was also lowered, she was crying a lot from her place, asked her Amma What happened to you, my son killed me for money, his son tells him to give all his property in his name, on this matter he hit him so much that he got hurt in his hand, so what is the respect of parents in today's era This shows that whoever does this, all of you are not afraid now, but the time to come is going to be bad for you, when you will be killed in God, neither will anyone be able to save it, it is better to take care of this, then it is better to serve your parents. Do just their prayers will come in handy somewhere


Sarvteerthmayi Mother Sarvadevamaya: Father.

Mataram pitram tasmat sarvayatne pujayet.


Meaning: Mother is Sarvatirtha Mayi and father is the embodiment of all the deities, so one should worship the parents with all diligence in all respects. One who circumambulates the parents, circumambulates the earth consisting of the seven islands. In return for the tribulations that the parents bear for their children, even if the son serves the parents for a hundred years, he cannot get rid of them.


If I have felt bad about anything, then I am sorry, but whatever I have written is true and if you like my blog, then thank you for visiting my blog.


Deepak Sharma



&




नमस्ते सभी को,


शुभ संध्या,


जैसा की आप सब जानते है की हमारे माता पिता ही हमको इस धरती पर लाते है और हम उनको तकलीफ देते है कभी न कभी कही न कही तो सभी ने अपने माता पिता का दिल दुखाया ही होगा ऐसा करना गलत है, तो हम आज इसी पर चर्चा करेंगे।  हां कुछ दिनों से में ने कुछ लिखा नहीं क्योकि फस्टिवल की वजह से बिजी था थोड़ा उसके के लिए माफ़ कीजियेगा तो बिना किसी देरी किये अपने टॉपिक पर आते है| 


आज के समय में बच्चे अपने माता पिता का दिल बहुत दुखाते है ऐसा मतलब 99% होता है ऐसा करना सही होता है क्या ? नहीं ऐसा करना बिलकुल सही नहीं होता है जैसा हम सभी सोचते है माता पिता से हम ज्यादा अच्छा सोचते है इन्हे कुछ नहीं पता होता है ऐसा बहुत सारे बच्चे सोचते है पर यह सोच गलत है की माता पिता कुछ नहीं समझते जो तुमको इस दुनिया में लाये वो तुम्हारे बारे में सब जानते है बस बोलते नहीं इसलिए नहीं है की आप सब उनकी बात नहीं मानोगे। हर माता पिता को पता होता है की उनका बच्चा कहा चल रहा होता है इसलिए अपने माता पिता से कुछ नहीं छुपाये। 


अब रहा सवाल दिल दुखाने का तो देखिये की मातापिता दोनों ही जानते है की हमारे बच्चे के लिए क्या सही है क्या गलत इसलिए उनके हर फैसले को अपनाने में कोई हर्ज़ नहीं है और आप उनसे बात करोगे तो वो आपकी भी बात समझेंगे इसलिए अपने माता पिता का बिना किसी दिल दुखाये उनसे बात कीजिये सब भगवान् को मानते है पर अपने माता पिता का दिल दुखा कर तुम भगवान् को क्या मनाने जाओगे तुम्हारे भगवान् तो तुम्हारे माता पिता ही है उनको खुश रखोगे तो भगवान् भी खुश रहेंगे हमारी भारतीय संस्कृती में भी बहुत सारे ऐसे श्लोक है जो माता पिता पर है वो भी में आपके सामने लिखे मिलेंगे इसी आर्टिकल पर और अच्छे से जानने के लिए आपको जीता जागता हुआ उदहारण देता हु आओ बताता हु,


मैं एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करता हु तो मेरे हॉस्पिटल में बप्ल में दवाइया जाती सीधा मरीज को तो एक बूढी से औरत आती है उसके हाथ में चोट लगी हुई थी और हाथ उतरा भी हुआ था अपनी जगह से वो बहुत रो रही थी उनसे पूछा अम्मा क्या हुआ आपको तो बोली मेरे बेटे ने मुझे मारा पैसो के लिए उनका बेटा बोलता है उनको की उनकी सारी प्रॉपर्टी उसके नाम कर दे इसी बात पर उनको इतना मारा की उनके हाथ में चोट आ गयी तो आज के जमाने में माता पिता की क्या इज़्ज़त है इससे पता चलता है जो भी ऐसा करता है तुम सभी को अभी डर नहीं है पर आने वाला समय तुम्हारा खराब आने वाला है तुमको जब भगवान् में मारेगा न तो कोई नहीं बचा पायेगा इस बात का ध्यान रखना इससे अच्छा है तो अपने माता पिता की सेवा करो बस उनकी दुआ कही न कही काम आएगी 


सर्वतीर्थमयी माता सर्वदेवमय: पिता। 

मातरं पितरं तस्मात् सर्वयत्नेन पूजयेत्।। 


अर्थात: माता सर्वतीर्थ मयी और पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप हैं इसलिए सभी प्रकार से यत्नपूर्वक माता-पिता का पूजन करना चाहिए। जो माता-पिता की प्रदक्षिणा करता है, उसके द्वारा सातों द्वीपों से युक्त पृथ्वी की परिक्रमा हो जाती है। माता-पिता अपनी संतान के लिए जो क्लेश सहन करते हैं, उसके बदले पुत्र यदि सौ वर्ष माता-पिता की सेवा करे, तब भी वह इनसे उऋण नहीं हो सकता।


अगर मेरी किसी भी बात का बुरा लगा हो तो माफ़ कीजियेगा पर यह जो भी लिखा है सत्य लिखा है और मेरे ब्लॉग आपको अच्छे लगे तो मेरे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद 


दीपक शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback