Man / आदमी ( Life Motivation Part 39 )

Hello everyone,


Good Morning,


As we all know that a man is a person who spoils his happiness for everyone's happiness, his mother -father, siblings, have won for the happiness of all their elders, then we will talk about this today How the life of a man starts and how it ends comes on his topic without delay.


A man who renounces from birth to death, he struggles all the time in his life, sometimes for himself, sometimes for his family, he ends his sari wishes when he is born It is taught to consider your responsibility so that he does not face any problem in his life.


When a man is born, first of all he is given good education, he is taught how to respect the elders of himself, then when everyone should be happy, then when he moves forward in his life, then he according to the situation according to the situation He tries to walk, he lives for his family only when he gets married, then he gets more responsibility on him, his family also gets the responsibility of his family, he also gets the responsibility of the family. For for life, then he learns to live, then he slowly when the child is born, then he is the biggest dream of his life that his child lives at the forefront, his happiness is first for him, then slowly when slowly when slowly His child is growing up even after that, after some time when old age comes on him, he thinks inside that he dies without suffering anyone.


This happens, by killing her sari desire in the mind of a man, fulfills the will of others who listen to the world when no one listens to her youth, so he listens to the world, so that no one says anything to her child. With this man, we end this article, thank you for coming to my article.


Nopadeshen Shakyate Kartumanatha.

Sutaptampi Paniyam reorgan


Meaning- This verse means that the basic nature of any person never changes, no matter how much you explain to him and what advice should be given to him. This happens in the same way as it gets hot on the water in the fire and it looks like a boiling, but after some time it comes to its old state.


Thanks again for coming to my blog


Deepak Sharma


नमस्ते सभी को,


सुप्रभात,


जैसा की हम सब जानते है की आदमी एक ऐसा शख्स है जो सब की ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी खराब कर लेता है अपने माँ -बाप, भाई-बहन ,अपने बड़े सभी की ख़ुशी के लिए जीता है तो हम आज इसी बात पर बात करेंगे आदमी की ज़िन्दगी कैसे शुरू होती है और कैसे ख़त्म हो जाती है बिना देरी किये अपने टॉपिक पर आते है| 


आदमी यह वो जो जन्म से ले कर मृत्यु तक त्याग करता है वह अपने जीवन में हर समय संघर्ष ही करता है कभी अपने लिए तो कभी अपने परिवार के लिए वह अपनी साड़ी ख्वाइश खत्म कर देता है जब उसका जन्म होता है वह तभी से उसको यही सिखाया जाता है की अपनी ज़िम्मेदारी समझो ताकि उसको अपनी ज़िन्दगी में आगे चल कर कोई परेशानी न हो। 


जब एक आदमी का जन्म होता है सबसे पहले उसको अच्छी शिक्षा दी जाती है वह उसको सिखाया जाता है की कैसे अपने से बड़ो का सम्मान करना चाहिए कैसे सबको खुश रखना चाहिए उसके बाद जब वह अपने जीवन में आगे बढ़ता है तब वह परिस्थिति के हिसाब से चलने की कोशिश करता है वह अपने परिवार के लिए ही जीता है जब उसकी शादी हो जाती है तो उसके बाद उस पर और ज़िम्मेदारी आ जाती है उसकी फॅमिली की भी और जिससे शादी होती है उसकी भी फॅमिली की ज़िम्मेदारी आ जाती है वह सभी की ख़ुशी के लिए जीना सीख जाता है फिर वह धीरे धीरे उस जब बच्चा जन्म लेता है फिर वह उसकी  ज़िन्दगी का सबसे बड़ा सपना यही होता है की उसका बच्चा सबसे आगे निकले उसके लिए ही जीता है उसकी ख़ुशी ही उसके लिए पहले होती है फिर धीरे धीरे जब बड़ा होता है उसका बच्चा तो सपने भी बढ़ने लगते है उसके कुछ समय बाद जब उस पर बुढ़ापा आता है तो वह अंदर ही अंदर यह सोचता है की वह बिना किसी को तकलीफ दिए मर जाए। 


यह होता आदमी के मन में अपनी साड़ी इच्छा को मार कर दुसरो की इच्छा पूरी करता है जो जवानी में किसी की नहीं सुनने वाला इंसान जब बड़ा हो जाता है तब दुनिया की सुन लेता है इसलिए की कोई उसके बच्चे को कुछ कहे नहीं यह होता है आदमी इसी के साथ हम इस आर्टिकल को यही समाप्त करते है आपका धन्यवाद मेरे आर्टिकल पर आने के लिए। 


स्वभावो नोपदेशेन शक्यते कर्तुमन्यथा ।

सुतप्तमपि पानीयं पुनर्गच्छति शीतताम् ॥


अर्थ-इस श्लोक का अर्थ है कि किसी भी व्यक्ति का जो मूल स्वभाव होता है, वह कभी नही बदलता है, चाहे आप उसे कितना भी समझाएं और किनती भी सलाह दे | यह ठीक उसी प्रकार से होता है जैसे पानी को आग में उबालनें पर वह गर्म हो जाता है और खौलनें लगता है परन्तु कुछ समय पश्चात वह अपनी पुरानी अवस्था में आ जाता है |  


मेरे ब्लॉग पर आने के लिए दुबारा से धन्यवाद 


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback