Value of Time / समय का मूल्य ( Life Motivation Part 38 )


Hello Everyone,


Good Afternoon,


As we all know, time is very important in everyone's life, even in the whole world, its value is very high, no work can be done by time, time is related to everything, be it any life or any other. Age of all works are not completed before time.


Value of student's time

The student's time is very valuable, that time is such that the student has the time to make or destroy his life, in this stage only the student is able to make his life by taking education, those who are not able to take education, they spend their life in troubles. have to spend If he had used that time properly, he would not have to go through all these troubles. Students who use their time properly get progress in their life.

Ordinary man's time

The time of an ordinary person is very valuable, he has so much work that he does not have time. His time is so busy that he does not get time for himself, he is so busy in the work of his company in which he is an employee that he has very little time for his family, his life and his family. He is so busy to raise a child, he thinks that he should solve it before the time is bad, but forgets that no work is completed before time.


Time is such a thing that there is nothing ahead of it, no work is completed before that, when the time comes, then only something happens, whether a person's death or birth is a matter of very old time that a great sage told that time always sees the work happening in life 2 days in advance means what is going to happen, time already knows that means if some event is going to happen to you then time knows that with it is gonna be.


Svah karyamadya kurveet purvanhe chaparanhikam.

Neither do we wait for death: neither actions nor actions.


Meaning- The work which has to be done tomorrow should be completed today and the work which has to be done in the evening, then it should be completed in the morning itself. Because death never sees that its work is yet to come.


Thanks for visiting my blog


Deepak Sharma 


नमस्ते सभी को,


शुभ दोपहर,


जैसा की हम सब जानते हर किसी की ज़िन्दगी में यहाँ तक की पूरी दुनिया में समय का बहुत महत्व बहुत ज्यादा है इसका मूल्य बहुत ज्यादा है समय से कोई भी कार्य नहीं हो सकता समय हर चीज से जुड़ा होता है फिर वो किसी ज़िन्दगी हो या किसी की उम्र सभी कार्य समय से पहले पुर्ण्य नहीं होते है| 


विद्यार्थी के समय का मूल्य 


विद्यार्थी का समय बहुत ही मूल्यवान होता है वह समय ऐसा होता है की विद्यार्थी अपने जीवन को बनाने या बिगाड़ने  समय होता है इसी अवस्था में ही विद्यार्थी अपना जीवन शिक्षा ग्रहण करके अपना जीवन बना  पाता है जो शिक्षा नहीं ले पाते है वह अपना जीवन परेशानियों में बिताना पड़ता है| अगर वह उस समय का उपयोग सही करते तो उनको यह सब परेशानीओ से नहीं गुजरना पड़ता। जो विद्यार्थी अपने समय का सही उपयोग करते है वह अपने जीवन में तरक्की प्राप्त करते है.


साधारण व्यक्ति का समय 


एक साधारण व्यक्ति का समय बहुत ही मूल्यवान होता है वह उसके पास इतना कार्य होता है की उसके पास समय ही नहीं होता। उसका समय इतना वयस्त होता है की उसको अपने लिए समय ही नहीं मिल पाता वह अपनी जिस कंपनी में कर्मचारी होता है उसके कार्य में ही इतना इतना वयस्त होता है की वह अपने परिवार के लिए ही समय बहुत कम होता है अपने जीवन को तथा अपने परिवार को पालने के लिए ही इतना वयस्त रहता है वह सोचता है की समय खराब आने से पहले ही उसका निवारण कर ले पर यह बात भूल जाता है की समय से पहले कोई भी कार्य पूर्णया नहीं होता।

समय एक ऐसी वस्तु है की इसके आगे कुछ नहीं है वह इससे पहले कोई भी कार्य पूरा नहीं होता है जब समय आता है तब ही कुछ होता है फिर चाहे किसी इंसान की मृत्यु हो या जन्म बहुत पुराने समय की बात है की एक महाऋषि ने बताया था की समय हमेशा जीवन में होने वाले कार्य को २ दिन पहले ही देख लेता है मतलब जो होने वाला होता है वो समय को पहले ही पता होता है मतलब आपके साथ कोई घटना होने वाली होती है तो समय को पता होता है की इसके साथ यह होने वाला है.


श्वः कार्यमद्य कुर्वीत पूर्वान्हे चापरान्हिकम्।

न हि प्रतीक्षते मृत्युः कृतमस्य न वा कृतम्।।


अर्थ–जिस काम को कल करना है उसे आज और जो काम शाम के समय करना हो तो उसे सुबह के समय ही पूर्ण कर लेना चाहिए। क्योंकि मृत्यु कभी यह नहीं देखती कि इसका काम अभी भी बाकी है।


धन्यवाद् मेरे ब्लॉग पर आने के लिए 


दीपक शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback