Life Motivation ( Part 44 )

Hello everyone,

Good Evening,


As we all know that inflation has spoiled the condition of everyone and in Pakistan it is very bad, after that India's number comes because in Pakistan the price of all things has gone very much and that is on the food of the people. Food is also getting very difficult for this and something similar is happening in India also, people who live on the road in India do not get anything, neither food to eat nor bed to sleep, nor home to stay due to this a lot. If all are there, then we throw light on them -

India is a very big country, from poor to rich people live here, but rich people forget that there are also poor people, they beat them on the road, they abuse them by drinking alcohol, they make them happy in doing this work. They get to spend their parents' money, if they know how to earn money, then they have to work hard, then they will know, if they had seen poverty, they would have known that this is the biggest mistake of our India, our respected Prime Minister says How will you make India poverty free, when poor people do not support them, so far have they asked poor people what is their problem, do you get food or have asked any begging child why you do not go to school Why do you live like this, if the road by which they go, they close the road, why have you ever thought that those who do private jobs, their half-day salary is cut if they do not reach them on time, is the Prime Minister You can do something in this matter, some do not do anything.

The Prime Minister gets so much security that no one can go near him and if the poor man dies lying on the road, no one comes to see him, if no one wants to kill the Prime Minister, then if you do this, then someone will get upset and someone will kill India. If you have thought of making America, then first you do like the national husband of America, they go to the people and ask that you do not have any problem and here in India the security is so much that the common man cannot go to tell his problem. If so, will India become America?

If you liked my blog and liked what I wrote, then definitely share it with your friends and your family.
Whatever is written, it is written correctly, it happens next time I will send it with a photo.


Deepak Sharma

 

 

&

 

 

नमस्ते सभी को,

शुभ संध्या,

जैसा की हम सब जानते है महंगाई ने सभी की हालत खराब की हुई है और पकिस्तान में तो बहुत बुरी हालत है था उसके बाद भारत का नंबर आता है क्योकि पाकिस्तान में तो सभी चीजों के दाम बहुत बाद गए है तथा वह पर लोगो के खाने के लिए खाना भी बहुत मुश्किल से नसीब हो रहा है और ऐसा ही कुछ भारत में होता जा रहा है भारत में भी जो लोग रोड पर रहते है उनको कुछ नहीं मिलता है न खाने को खाना न सोने को बिस्तर न ही रहने को घर इसके कारण बहुत सारे है तो हम उन्ही पर रौशनी डालते है -

भारत एक बहुत बड़ा देश है यहाँ गरीब से ले कर अमीर तक रहते है मगर अमीर लोग यह भूल जाते है की गरीब इंसान भी है उनको रोड पर मारते पीटते है उनको दुत्कारते है शराब पी कर उनको जलील करते है उनको इस काम को करने में ख़ुशी मिलती है अपने माता पिता का पैसा उड़ाते है अगर उनको यह पता हो पैसा कैसे कमाया जाता है मेहनत करनी पड़े तब उनको पता चले अगर उन्होंने गरीबी देखी होती तो उनको पता चलता यह हमारे भारत की सबसे बड़ी गलती है हमारे आदरनिये प्रधान मंत्री जी कहते है भारत को गरीबी मुक्त करेंगे कैसे करेंगे जब गरीब लोगो का साथ नही देते अभी तक क्या उन्होंने गरीब लोगो से यह जा कर पूछा है की आपको क्या परेशानी है, आपको खाने के लिए मिलता है या किसी भीख मांगते बच्चे से पूछा है तुम स्कूल क्यों नहीं जाते तुम ऐसे क्यों रहते हो अगर जिस रस्ते से वो जाते है वो रास्ता ही बंद कर देते है क्यों क्या कभी यह सोचा है जो लोग प्राइवेट जॉब करते है उनको टाइम से न पहोचने पर उनकी हाफ डे की सैलरी कट जाती है क्या प्रधान मंत्री जी इस विषय में कुछ कर सकते है कोई कुछ नहीं करते।

प्रधान मंत्री को इतनी सुरक्षा मिलती है की कोई उनके पास नहीं जा सकता और गरीब आदमी रोड पर पड़े पड़े मर जाए उसको कोई नहीं देखने आता अगर कोई नहीं मारना चाहेगा प्रधान मंत्री को तो ऐसे करोगे तो कोई परेशान हो कर कोई मार ही देगा भारत को अमेरिका बनाने की सोचा है तो पहले आप अमेरिका के राष्ट्रीय पति की तरह तो करो वो लोगो के पास जा कर पूछते है की आपको कोई परेशानी नहीं और यहाँ भारत में सुरक्षा ही इतनी होती है की साधारण आदमी तो जा ही नहीं सकता अपनी परेशानी बताने के लिए तो क्या भारत अमेरिका बनेगा।

अगर मेरा ब्लॉग आपको सही लगा और लिखी बात अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को तथा अपनी फॅमिली में जरूर शेयर करे
जो भी बात लिखी है वो सही लिखी है यह होता है अगली बार इसकी फोटो के साथ भेजुंगा


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback