पाप क्या है? / What is sin? ( Life Motivation Part 43 )

Greetings,

Good evening,

As we all know about sin and virtue, but what is our biggest question, you must have read the question is easy, but by answering it, it comes in different minds, so let us start our talk without any delay. Did it

As we all know that if someone is asked what is a sin, then everyone's answer will be different, someone will say that stealing, killing someone or robbing someone's money etc. Some will say give them death penalty or some will say burn them alive etc etc., but the question is what is the biggest sin on this earth.
Let me tell you that the biggest sin on this earth is to disrespect any woman. We insult the same woman who gave birth, it is our biggest mistake that no one is watching us.
If you respect every woman, then everything will be auspicious.
Yatra Naryastu Pujyante Ramante Tatra Devata:.
Yatraitastu na pujyante sarvastatraphala: verb:.


If you like my blog then please share it with your friends and relatives.

Thank you

Deepak Sharma


&


नमस्ते,

शुभ संध्या,

जैसा की हम सब जानते है पाप और पुण्य के बारे में लेकिन हमारा सबसे बड़ा सवाल क्या है आपने पढ़ लिया होगा सवाल आसान है पर उसका जवाब कर किसी के मन में अलग अलग ही आते है तो आइए हम शुरू करते है अपनी बात बिना किसी देरी किए।

हम जैसा की सब जानते है कि अगर किसी से पूछा जाए की पाप क्या होता है तो हर किसी का जवाब अलग अलग होगा कोई कहेगा की चोरी करना,किसी को मारना या किसी का धन लूट लेना इत्यादि, तो इनको सजा क्या मिलनी है चाहिए तो कोई कहेगा इनको मृत्यु दण्ड दो या कोई कहेगा इनको जिंदा जला दो इत्यादि इत्यादि, मगर सवाल वही की इस धरती पर सबसे बड़ा पाप क्या है 
चलिए में बता देता हु इस धरती पर जो सबसे बड़ा पाप है वो किसी भी नारी का असम्मान करना यह दुनिया का सबसे बड़े पाप माना जाता है अगर हम किसी भी नारी का अपमान करते है तो उसका दंड स्वयं भगवान हमको देते है जिस नारी ने हमको जन्म दिया उसी नारी का अपमान करतें है यह हमारी सबसे बड़ी भूल होती है की हमको कोई देख नही रहा।
अगर हर नारी का सम्मान करोगे तो सब शुभ ही शुभ होगा नारी के विषय में और भी बाते है जो हमारे पुराण में भी लिखी है इस बात पर एक श्लोक याद है जो आपसे शेयर करता हु
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफला: क्रिया:।


अगर मेरा ब्लॉग आपको अच्छा लगे तो कृपया करके अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिएगा 

धन्यवाद

दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback