कर्मों का फल / Fruit of Deeds ( Part 50 )


Hi everyone,


Good evening,


As we all know, we all have to bear the fruits of our deeds in this birth, no matter what we have done, some are unhappy for money, some are unhappy with their parents, some are unhappy with their children, some are unhappy with poverty. Everyone is surrounded by one or the other problem, why have you ever wondered, then let's talk about it.


Yes, we were talking about our deeds, by the way, everyone must have done some or the other work, due to which he has to face problems in the future, today I will tell you that because of which deeds you are facing trouble or your There is a problem in living life, what work do we do?

1. Don't respect your parents.

2. Looking at every girl with wrong eyes.

3. Not using time properly.


1. Not respecting your parents - When most children grow up, when they forget to respect their parents, they think that whatever we do will be right and when they get stuck, they remember their parents. If they first understand theirs, then they don't have to suffer so much, some people understand when their parents go to heaven, then all of you are requested to respect your parents, without them you have no existence.


2. Seeing every girl in a wrong way - By the way, everyone knows that in today's time boys look at every girl in a wrong way, some rapes happen, we are also responsible for that because boys get wrong education first from their home. And then in the company of his friends, he behaves in the same way as a boy lives with a human being. We are also responsible for the increasing number of rape cases in the world, because there is no strict punishment for this in the law of our country, so all those who do such things know that if they want to get death in punishment, then do wrong things. This thinking has to be changed, everyone has to stop them, otherwise the time is going to come when girls will not be safe, so we have to stop this from happening.


3. Not using time properly - People do not use their time properly in today's time, they spend time in their youth, Babu, when it is time for family job, they do not know anything or at school time. They do not concentrate on studies and lag behind in their career, so use your time properly and spend your life happily.


Thank you for visiting my blog


Deepak Sharma







नमस्ते सभी को,


शुभ संध्या,


जैसा की हम सब जानते है हम सभी अपने कर्मो का फल इसी जन्म में भुगतना पड़ता है फिर चाहे हमने कुछ भी किया है कोई पैसो के लिए दुखी है,कोई अपने माँ बाप से दुखी है, कोई अपनी औलाद से दुखी है कोई गरीबी से दुखी है सभी कोई न कोई परेशानी से घिरे हुए है ऐसा क्यों कभी सोचा है तो आईये इसी पर बात करते है.


हां तो हम बात कर रहे थे अपने कर्मो के बारे में वैसे तो सभी ने कोई न कोई कार्य ऐसा ज़रूर किया होगा जिससे उसको आगे चल कर मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा हो आज में आपको बताता हूँ की किस कर्म के कारण आपको मुसीबत या अपने जीवन को व्यतीत करने में परेशानी खड़ी होती है हम कौन सा कर्म करते है 

१. अपने माँ बाप की इज़्ज़त न करना। 

२. हर लड़की को गलत नज़र से देखना।

३. समय का सही उपयोग नहीं करना। 


१. अपने माँ बाप की इज़्ज़त नहीं करना - ज्यादातर बच्चे जब बड़े हो जाते जब अपने माँ बाप की इज़्ज़त करना ही भूल जाते है वो सोचते है हम जो भी करेंगे सब सही होगा और जब कही फस जाते है तो अपने माँ बाप को याद करते है अगर उनकी वो पहले  समझ लेते है तो इतना नहीं सहना पड़ता कुछ लोगो को तो जब बात समझ आती है जब उनके माँ बाप स्वर्ग सिधार जाते है तो आप सभी से अनुरोध है की अपने माँ बाप की इज़्ज़त कीजिये है  बिना आपका कोई अस्तित्व नहीं है। 


२. हर लड़की को गलत नज़र से देखना - वैसे तो सभी जानते है की आज के समय में लड़के हर लड़की को गलत नज़र से देखते है कुछ रैप होते है होते है उसके ज़िम्मेदार भी हम ही होते है क्योकि लड़को को गलत शिक्षा पहले अपने घर से मिलती है और फिर उसके दोस्तों की संगत से जैसे इंसान से के साथ लड़का रहता है वैसे ही उसका व्यवहार  जाता है। दुनिया में रेप केस जो लगातार बढ़ रहे है उसके ज़िम्मेदार भी हम है क्योकि हमारे देश के कानून में इसके लिए कोई सख्त सजा नहीं है इसलिए और जो ऐसा काम करते है उन सभी को पता है की सजा में मौत मिलनी है तो गलत काम कर ले, यह सोच को बदलनी है सभी को इनको रोकना पड़ेगा नहीं तो  वाला समय ऐसा आने वाला है की लड़किया सुरक्षित नहीं होगी तो ऐसा होने से हमे रोकना है 


३. समय का सही उपयोग नहीं करना - लोग आज के समय में अपने टाइम का सही उपयोग नहीं करता है वह अपनी जवानी के टाइम पर बाबू, सोना करते है जब घरवाले नौकरी का टाइम आता है तो उन्हें कुछ आता ही नहीं है या फिर स्कूल टाइम पर पढ़ाई में दिमाग नहीं लगाते है और अपने करियर में पीछे रह जाते है इसलिए अपने समय का सही उपयोग करो और अपना जीवन सुखी से बिताओ। 


धन्यवाद आपका मेरे ब्लॉग पर आने का 


 दीपक शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback