Never give up / कभी हार न मानना ( Part 51 )


Hi everyone,


Good evening,


As we all know that people get upset in their life and give up very quickly, why does this happen, have you ever wondered why they give up quickly from problems, why do they allow them to dominate us, then our today's The topic is never to give up, so let's start talking about it.


As we think, so happens to us, if we think good then good, if we think wrong then it will be wrong, that's why everyone says think good, then we are surrounded by many problems in our life, due to which our thinking affects our mind and body. There is a lot of effect on our body, our situation is sometimes favorable to us like (it does not happen as we want to do and we have full hope that it will happen and it does not happen) due to which disappointment arises in our mind and We will not think that this is the only time that we will never give up, if we think like this, then there is no such thing that we cannot do, let me give you a small example, so that you will understand my point correctly.



  There is a lion and a deer in a forest, both wake up early in the morning and wake up thinking that today we have to run with all our might, the lion runs away thinking that if I do not run with all my might So I will die of hunger and the thought of a deer is that if I do not run with all my heart, then I will be killed if I become a prey of a lion, then this is a lesson that we have to run in any situation, so why not run like a lion. Let's run away to end the trouble, not run away like a deer, which you can say to run away from trouble, lion does not give up no matter how injured it is, you all have to become like this.


This story teaches us the same thing and there are better examples than this, but they are all a bit twisted, so they were not included, but you will understand better from this story. You don't have to lose, never have trouble in your life, like relatives say, nothing does what you want, do what you want, you will be behind once, you will be behind at most, you will be behind twice, sooner or later you will get success and speaking world But the successful person becomes the one who does not think about all these and gives his success and attention.


If you like my writing then please share it with everyone, your love is very much for me


Thank you all for visiting my blog


Deepak Sharma




&



नमस्ते सभी को,


शुभ संध्या,


जैसा की हम सभी जानते की लोग अपनी ज़िन्दगी में परेशान हो कर हार बहुत जल्दी मान जाते है ऐसा क्यों होता है कभी सोचा है  आप सभी ने क्यों वो परेशानियों से जल्दी हार मान लेते है क्यों अपने ऊपर उसको हावी होने देते है तो हमारा आज का विषय यही है कभी हार ना मानना तो आइये हम इस पर बात शुरू करते है। 


जैसा की हम सोचते है वैसा हमारे साथ होता है, अगर अच्छा सोचेंगे तो अच्छा, अगर गलत सोचेंगे तो गलत ही होगा इसलिए सब कहते है अच्छा सोचो तो हम आपने जीवन में बहुत सी परेशानियों से घिरे होते है जिसकी वजह से हमारी सोच हमारे मन और हमारे शरीर पर बहुत असर होता है हमारी परिस्थिति कभी कभी हमारे अनुकूल होती है जैसे की ( हम जैसा करना चाहते है वैसा नहीं होता है और हमारी पूरी आशा होती की वही होगा और वैसा होता नहीं है ) जिससे हमारे मन में निराशा पैदा होती है और हम सोचते की नहीं होगा बस यही वो समय होता है की हमे कभी हार नहीं माननी अगर हम ऐसा सोचेंगे तो ऐसा कोई काम नहीं जो हम नहीं कर सकते चलिए आपको एक छोटा सा उदहारण देता हु जिससे आपको मेरी बात सही से समझ आ जायेगी। 



 एक जंगल में एक शेर होता है और हिरन होता है दोनों सुबह सुबह उठते है और यही सोच कर उठते है की हमे आज अपनी पूरी जी जान लगा कर भागना है शेर यह सोच कर भागता है की अगर में अपनी पूरी जी जान लगा कर नहीं भागा तो भूखा मर जाउगा और हिरन की सोच यह होती की अगर में अपनी पूरी जी जान लगा कर नहीं भागा तो मारा जाउगा शेर का शिकार बनुगा तो इससे यह सीख मिलती है की किसी भी परिस्थिति में हमे भागना ही है तो क्यों न शेर बन कर भागा जाए परेशानी को ख़त्म करने के लिए भागा जाए न की हिरन बन कर भागना जो परेशानी से दूर भागने  के लिए आप कह सकते है शेर कितना भी घायल हो हार नहीं मानता ऐसा ही आप सभी को बनना है 


यह कहानी हमे यही सीख देती है और इससे भी अच्छे अच्छे उदहारण है मगर वो सब थोड़े घूमे हुए है इसलिए वो नहीं डाले मगर इस कहानी से आपको अच्छे से समझ आ जाएगा। आपको हारना नहीं है कभी भी आपके जीवन में परेशानी कोई भी जैसे की रिश्तेदार बोलते है कुछ नहीं करता आपका जिस काम में मन है वो कीजिये एक बार पीछे रहोगे ज्यादा से ज्यादा दो बार पीछे रहोगे कभी न कभी तो कामयाबी आपको मिलेगी ही और बोलती दुनिया है मगर कामयाब इंसान वही  बनता है जो इन सब को न सोच कर अपनी कामयाबी और ध्यान दे 


आपको मेरा लिखा हुआ अगर पसंद आ रहा है तो कृपया करके आप इसको सभी को शेयर कीजिये आपका प्यार ही बहुत है मेरे लिए 


धन्यवाद आप सभी का मेरे ब्लॉग पर आने के लिए 


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback