Mind power / मन की शक्ति ( Life Motivation Part 58 )


Hi Everyone,



Good Evening,


What is the power of the mind, everyone thinks that what can anyone do with the power of the mind, everyone must be thinking, what do you think, how the mind works, then we will talk about this topic today, but before that you all tell that you like my blog. Whether or not I write a blog on what is going on with everyone right now, what is going on in the mind of a person, from what situation a person is going through or is coming out now, how does he feel at that time, on all these things. I write a blog, I hope that you like the blog, let's come to my topic without any delay.



Mind is a part of our mind that can do what humans cannot do. The power of the mind is that which is above all, a person can do whatever he thinks, if a person keeps his mind under control, then he can achieve something in his life. Man can achieve anything with the power of mind but man does not realize that there is some power inside him too.


A person who controls his mind achieves his every destination.


If you like my talk then please share it as much as possible


I hope you all like my blog, thanks for that


Deepak Sharma


&




नमस्ते सभी को,



शुभ संध्या,


मन की शक्ति क्या होती है सबको लगता है की मन की शक्ति किसी हो क्या कर सकती है सब सोचते होंगे आपको क्या लगता है मन कैसे चलता है तो हम आज इसी विषय पर बात करेंगे मगर उससे पहले आप सभी बताइये की मेरे ब्लॉग आपको पसंद आ रहे है या नहीं में ब्लॉग लिखता हूँ उस पर जो अभी सभी के साथ चल रहा है इंसान के मन में जो चलता है इंसान किस-किस परिस्थिती से चल रहा है या अभी निकल रहा है उस समय उसको कैसा लगता है इन सभी बातो पर में ब्लॉग लिखता हूँ आप से आशा यही है की आपको ब्लॉग पसंद आ रहे है चलिए बिना किसी देरी किये अपने विषय पर आता हूँ। 


मन हमारे दिमाग का हिस्सा होता है वह वो कर सकता है जो इंसान नहीं कर सकता है। मन की शक्ति वो होती है जो सबसे ऊपर होती है इंसान जो सोचता है वो सब कुछ कर सकता इंसान अपने मन को अगर नियंत्रण में रखेगा तो वह अपनी ज़िन्दगी कुछ पा सकता है। इंसान मन की शक्ति से कुछ भी पा सकता है मगर इंसान को यह एहसास नहीं होता की उसके अंदर भी कोई शक्ति है। 


अपने मन को नियंत्रण करने वाला इंसान अपने हर मुकाम को हासिल कर लेता है। 


अगर आपको मेरी बात अच्छी लगी हो तो कृपया इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये 


आशा करता हूँ मेरे ब्लॉग आप सभी को पसंद आ रहे है होंगे उसके लिए धन्यवाद 


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback