What is father / पिता क्या है ( Life Motivation Part 53 )


Hi everyone,


Good Morning,


As we all know, our father is everything for us, for some children, he is a super hero, everyone loves his father very much, this is also a part of the children's life, keeping in mind the happiness of the child. If someone does something then today's topic is that what is father? So without any delay let's come to our topic and discuss.



A father is the one who can do anything for the happiness of his child, even sells his body for the happiness of the child. A father is also born when a child is born, as the child grows up, the father also tries to fulfill the dreams he sees for his child, he forgets his pain and the dreams of his child. does enough


Father is the one who fulfills all the dreams of the child, Father is the one who owns all the toys in the market, Father is the vermilion of the mother's demand, Father is the one who opens the sky for the child, day and night are with the father, life is with the father. All sorrows are gone.



Father is that part of the child's life, the biggest teacher of the child is his father. The father teaches his child about right and wrong, he explains to him who is his and who is not. The father works hard day and night to give the right education to his children so that his child can get a good education and get a job at a good place or can open his own business.


In the mind of the father, only the happiness of his children goes on, but in today's time, children forget those days when their father used to feed them by taking out a morsel from their mouth and when they become young, they humiliate their own father in front of the world. I have a question to all of you, if your children do this to you, what will you do?



If you have been hurt by my words then I am sorry, but whatever is written is true, if my words are bad, then I am sorry, if you like my words, then share it with your family, share with me.

Thank you


Deepak Sharma



&




नमस्ते सभी को,


शुभ संध्या,



जैसा की हम सब जानते है हमारे पिता हमारे लिए सब कुछ होते है कुछ बच्चो के तो वो सुपर हीरो होते है सब अपने पिता से बहुत प्यार करते है यह भी बच्चो की ज़िन्दगी का वो हिस्सा है जिससे बच्चे की ख़ुशी को ध्यान में रख कर सब कुछ करता है तो आज का हमारा विषय यही है की पिता क्या है? तो बिना किसी देरी किये अपने विषय पर आते है और चर्चा करते है। 


पिता वो है जो अपने बच्चे की ख़ुशी के लिए कुछ भी कर सकता है अपना तन तक बेच देता है बच्चे की ख़ुशी के लिए। एक पिता का जन्म भी तब होता है जब एक बच्चे का जन्म होता है जैसे जैसे बच्चा बड़ा होता है पिता के भी सपने जो अपने बच्चे के प्रति वो देखता है उनको साकार करने की वो कोशिश करता है वो अपनी तकलीफ को भूल अपने बच्चे के सपने पुरे करता है। 


पिता वो जो बच्चे के सारे सपने पुरे हो, पिता वो जो बाजार के सारे खिलोने अपने, पिता वो जो माँ की मांग का सिंदूर है, पिता वो जो बच्चे के लिए खुला आसमान है पिता से ही दिन और रात है, पिता है तो ज़िन्दगी सारे दुःख दूर है। 


पिता बच्चे की ज़िन्दगी का वो हिस्सा है बच्चे का सबसे बड़ा गुरु उसका पिता ही होता है पिता अपने बच्चे को सही और गलत की सीख देता है वही उसको समझाता है की कौन अपना है कौन नहीं। पिता अपने बच्चो को सही शिक्षा देने के लिए वह दिन रात मेहनत करता है ताकि उसका बच्चा अच्छी शिक्षा ले कर अच्छी जगह नौकरी कर सके या कोई अपना काम खोल सके। 



पिता के दिमाग में सिर्फ अपने बच्चो की ख़ुशी ही चलती है मगर आज के समय में बच्चे वो दिन भूल जाते है जब उनके पिता अपने मुँह निवाला निकालकर खिला देते है और जब जवान हो जाते है तो अपने ही पिता को दुनिया के सामने जलील करते है उनकी इज़्ज़त नहीं करते है आप सभी से मेरा एक सवाल है अगर आप के बच्चे आपके के साथ ऐसा करे तो क्या करोगे आप ?


अगर आपको मेरी किसी बात से ठेस पहुंची हो तो माफ कीजियेगा मगर जो भी लिखा है वो सब सच है अगर मेरी बात बुरी लगी हो माफ़ कीजियेगा अगर बात अच्छी लगी हो तो आप इसको शेयर कीजिये अपनी फॅमिली मेरे शेयर कीजिये 

धन्यवाद


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback