Hello everyone, how are you all, I hope everyone is well, so today we will talk about father's life, he forgets himself in his desire to lose a lot and get a lot in his life, what does he want? No, today we will talk about this, so without delay come to our topic and yes, do share all my posts, if you are connected with me and keep reading new posts, I will keep writing new and good posts for you. On my subject on which I have to write.
Yes, yes, today we will talk about father, about his life, although everyone considers their father as their hero, but has anyone ever thought that what your father thinks? Have you ever asked his mind? No one would have asked, most of the people.
Even before becoming a father, there is a lot of responsibility on him, after becoming a father, he never thinks for himself, he thinks more for his children's life than his own life, why does this happen, have you ever thought that father is the end of all your dreams. Does it, have you ever wondered why? There are many answers to all these questions, but the correct answer is that when a father becomes a man, then along with his child, he also has a new birth, he thinks everything about his child, what is good for the child and what is not. Everything thinks that he sends him to study in the best school, burns himself in the sun for the whole day and becomes a shade for him.
He fulfills all the needs of his child. He also gives the clothes of his body to him so that he does not have any problem with anything, father is a necessity which every child does not want to lose.
Wanted. I will say only one thing to everyone that keep your father happy, he is there, then the whole world will be under you. Father is the teacher who becomes the strength to fight with the world.
Thank you
Deepak Sharma
&
नमस्ते सभी को कैसे है आप सभी आशा करता हूँ सब अच्छे होंगे तो आज बात करेंग पिता की ज़िन्दगी के बारे में, उसकी ज़िन्दगी में बहुत कुछ खोने के और बहुत कुछ पाने की चाहा में वो खुद को भूल जाता है, वो क्या चाहता है क्या नहीं आज हम इसी के बारे में बात करेंगे तो बिना देरी किये अपने विषय पर आते है और हां मेरी सभी पोस्ट को शेयर ज़रूर कीजियेगा अगर आप मुझसे जुड़े है और नयी नयी पोस्ट पढ़ते रहिये आपके लिए में नयी और अच्छी पोस्ट लिखता रहूँगा तो आता हूँ अपने विषय पर जिस पर मुझे लिखना है।
जी, हाँ तो हम आज बात करेंगे पिता के बारे में उनकी ज़िन्दगी के बारे में वैसे तो सभी अपने पिता को अपना हीरो मानते है मगर कभी किसी ने यह सोचा है की आप सभी के पिता क्या सोचते है?कभी उनके मन की बात पूछी है किसी ने नहीं पूछी होगी ज्यादातर लोगो ने।
पिता बनने से पहले ही उन पर बहुत सी ज़िम्मेदारी होती है पिता बनने के बाद वह कभी खुद के लिए नहीं सोचते वह अपनी ज़िन्दगी से ज्यादा अपने बच्चो की ज़िन्दगी के लिए सोचते है ऐसा क्यों होता है कभी सोचा है आपने पिता अपने सारे अरमान को ख़त्म कर देता है क्यों कभी सोचा है आपने ? इन सभी सवाल के जवाब बहुत से है मगर सही जवाब यह है की पिता जब बनता है आदमी तब उसके बच्चे के साथ साथ उसका भी नया जन्म होता है वह सब कुछ अपने बच्चे के बारे में ही सोचता है बच्चे के लिए क्या अच्छा है क्या नहीं सब कुछ सोचता है उसको अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ने के लिए भेजता है खुद को पूरा दिन धुप में जला कर उसके लिए छाव बनता है।
वो अपने बच्चे की सारी ज़रुरत को पूरा करता है। अपने तन का कपडा भी उसके देता है ताकि उसको किसी भी चीज से कोई परेशानी नहीं हो, पिता वो ज़रुरत है जो हर बच्चा खोना नहीं
चाहता। सभी से एक ही बात कहूंगा की अपने पिता को खुश रखिये वो है तो सारी दुनिया आपके नीचे होगी पिता वो गुरु है जो दुनिया से लड़ने की ताक़त बनता है सहपरिवार रहिये ख़ुशी रहिये
धन्यवाद
दीपक शर्मा
No comments:
Post a Comment
Thanks for feedback