Opportunity / मौका ( Life Motivation Part 71 )


Hello everyone, how are you all, I hope you will be well, today we will talk about such a thing which is found many times in everyone's life, because of that we learn a lot from those moments of our life and we keep it By taking a vow not to do it again, we give ourselves a chance, this is our topic today, today we will discuss this topic, so without delay, our topics come.


In today's time, some mistake is made by everyone, everyone needs a chance to rectify it, it is a good effort to rectify that mistake, we all use it well, but when someone does any work before It is possible to make a mistake, it is possible to correct it, it is the opportunity to correct it that inspires us to move forward.

Whether the mistake happened unknowingly or knowingly, everyone should be given a chance, even if that mistake is repeated, then whatever punishment you give, it should be accepted, it makes everyone realize that because of his mistake He got the punishment, the opportunity only encourages all of us to move forward in our life.


Given the opportunity, we all should work within our limits. Self-confidence plays an important role in this, if you have got a chance and you have more confidence than you need, it can put you in trouble, so whenever you get a chance, use it properly, not everyone gets a chance again and again.


If you agree with me, then please send this post of mine to your friends in your family as much as possible so that I can write articles on more good topics for all of you.


Thank you


Deepak Sharma



&




नमस्ते सभी को कैसे है आप सभी आशा करता हूँ अच्छे होंगे आज हम बात करेंगे ऐसी चीज के बारे में जो सभी की ज़िन्दगी में  बहुत बार मिलते है, उसकी वजह से ही हम अपनी ज़िन्दगी के उन पलो से बहुत कुछ सीख जाते है और हम उसको दुबारा नहीं करने का प्रण ले कर खुद एक मौका देते है यही आज का हमारा विषय है आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे तो बिना देरी किये अपने विषय आते है। 


आज के समय में सभी से कुछ न कुछ गलती हो ही जाती है उसको सुधारने का सभी को मौका चाहिए होता है यह एक अच्छा प्रयास होता है उस गलती को सुधारने का हम सभी इसका अच्छे से उपयोग करते है मगर किसी भी काम को जब कोई पहले बार करता है उससे गलती होनी संभव है हम उसको सही करने का मौका ही हमको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है 

गलती चाहे अनजाने में हुई को या जान बुझकर सभी को एक मौका ज़रूर  देना चाहिए अगर फिर भी वो गलती दुबारा हो तो आप उसका दंड जो भी दे वो स्वीकार करना चाहिए ,उससे वह हर किसी को यह एहसास होता है की उसकी गलती की वजह से उसको सजा मिली है मौका ही हम सभी को अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। 


मौका मिलने से हम सभी को अपनी सीमा में रह कर कार्य करना चाहिए। आत्माविस्वास की इसमें अहम् भूमिका होती है अगर आपको मौका मिला है और आपको ज़रुरत से ज्यादा आत्मविश्वास है आपको वह परेशानी में डाल सकता है इसलिए जब भी आपको मौका मिले उसका सही से इस्तेमाल कीजिये हर किसी को बार बार मौका नहीं मिलता। 


अगर आप मेरी बात से सहमत है तो कृपया मेरी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपनी परिवार में अपने मित्रो को भेजिए ताकि में आप सभी के लिए और भी अच्छे अच्छे विषयो पर लेख लिख पाउ 


धन्यवाद 


दीपक शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback