Life Motivation Part 23


Hello everyone,

Welcome to my blog

Today we will talk about what is the importance of Guru in the life of a person, what is the importance of Guru who is called teacher in English in our life, so let's start without delay.

Guru is the person who is the third person after the parents, he is the one who takes the child on the right path, he cares more about the children who have come to learn from him after seeing his suffering, all the children who come to him. He considers himself as his Guru, he is the third God in a person's life, who gives him the right advice, the right rites and the right education.

If the Guru is understood, then he can guide us properly in every problem, but in today's time, after taking education, no one asks the Guru. More than the parents, the only person who can guide us right in life is the guru who leads us towards that life in which a person is successful.

So everyone should respect their guru, in today's time, children beat the guru from whom they take education, if they kill the children, but the children do not consider their mistake as their mistake, they consider the guru to be wrong.

Guru Brahma Guru Vishnu, Guru Devo Maheshwara Guru Sakshat Parabrahma, Tasmai Sri Guruve Namah

Everyone should respect the Guru.

Thanks for Visit My Blog

Deepak Sharma 


नमस्ते सभी को,

आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर

आज हम बात करेंगे गुरु का क्या महत्व है इंसान की जिंदगी में गुरु जिसको इंग्लिश में टीचर कहते है उसका हमारी जिंदगी में क्या महत्व है तो आइए बिना देर किए शुरू करते है।

गुरु वो इंसान है जो मां बाप के बाद तीसरा इंसान वही है जो बच्चे को सही राह पर ले जाता है वह अपनी तकलीफ का देख कर उससे जो बच्चे शिक्षा लेने आए है उनकी परवाह ज्यादा होती है वह उसके पास जो भी बच्चे आते है वो सभी को अपना समझते है गुरु वह इंसान की जिंदगी में तीसरा भगवान है जो उसको सही सलाह सही संस्कार और सही शिक्षा प्रदान करता है।

गुरु को अगर समझा जाए तो वो हमारी हर परेशानी में हमारा सही मार्गदर्शन कर सकते है पर आज के समय में शिक्षा लेने के बाद कोई नही पूछता गुरु को। मां बाप से ज्यादा वही इंसान है जो हमको जिंदगी में सही मार्गदर्शन कर सकता है गुरु ही हमको उस रह की ओर ले कर जाता है जिसमें इंसान कामयाब होता है।

तो सभी को अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए आज के टाइम में तो बच्चे जिस गुरु से शिक्षा लेते है उसी को पीटते है अगर बच्चो को मार देते है गलतियों पर बच्चे अपनी गलती नही मानते गुरु को ही गलत समझते है।


सभी को गुरु का सम्मान करना चाहिए।

आपका मेरे ब्लॉग पर आने का धन्यवाद


दीपक शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback