Life Motivational Part 22


Hello everyone,

Good Evening

Father is such a person who suffers everything, burns in the heat of trouble but never tells anything to anyone, today we will talk about this.

Father, he is the key to all our happiness, he gets angry when wrong and loves the most and in today's time, children consider their father as trouble, if they refuse to go anywhere, then they do not listen to them. Is.

If the father is everything, every happiness is his own, all the toys of the market are his father, then the mother's happiness is the father, then there is the bread of peace.

A father is a person who can't even cry and is not happy, no one asks how he wants, but how we want, he does that, he walks only after seeing everyone's happiness, but no one thinks about his happiness. From the father, the past is the present tense and the future is the tense, so always keep your father happy.

The father is the one who after the birth of the child thinks about both his child and his wife, he suppresses his happiness, so we should take care of our father, we should also take care of his happiness.

Thanks for taking your valuable time to visit my blog

Deepak Sharma


नमस्ते सभी को,

गुड इवनिंग

पिता एक ऐसा शख्स है जो सब कुछ सहता है परेशानी की आंच में जलता है पर कभी किसी को कुछ कहता नही है आज हम इसी पर बात करेंगे।

पिता वह हमारी सारी खुशी की चाबी है वह गलत होने पर गुस्सा भी करता है और प्यार भी सबसे ज्यादा करता है और आज के समय में बच्चे अपने बाप को ही मुसीबत समझते है वो अगर कही जाने को मना करते है तो उनकी बात मानते हो नही है।

पिता है तो सब कुछ है हर खुशी अपनी है बाजार के सारे खिलोने अपने है पिता है तो मां की खुशी है पिता है तो सुकून की रोटी है।

पिता वो इंसान है की जो रो भी नही सकता और खुश भी नही होता है वो कैसा चाहता है कोई नही पूछता पर हम कैसा चाहते है वो वैसा कर देता है वो सबकी खुशी देख कर ही चलता है पर उसकी खुशी के बारे में कोई नहीं सोचता पिता से ही भूत काल है वर्तमान काल है और भविष्य काल है तो अपने पिता को हमेशा खुश रखिए।

पिता वो है जो बच्चे के जन्म लेने के बाद अपने बच्चे और बीवी दोनो के ही बारे में सोचता है वो अपनी खुशी को दबा देता है तो हमको अपने बाप का ध्यान रखना चाहिए उसकी खुशी का भी ध्यान रखना चाहिए।

धन्यवाद मेरे ब्लॉग पर आने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए 

दीपक शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback