Life Motivational Part 21


Hello all

Good morning!

Today we will talk about mother,

The word mother is very small but in this word the whole world is expanded. Today there is a blog on this.

It is said that no one has come to know about the expansion of this world from the mother, but the existence of a human has come from the mother, but what we see in today's time, a mother can raise 10 children but 10 children. Can't take care of a mother in old age is this the right thing. Humans think after marriage, we should be a boy, in today's time no one wants a girl, but who thinks like this, tell me one thing, what birth has a boy given you, what you accept that it is a boy.

When a girl child is born, she starts giving up her life, first when her period comes a few years after her birth, she is very worried about things, she has to bear pain, weakness and many other things. At the time of marriage, where he was born, he has to leave the family, all new relationships have to be added, the respect of both the families is in his hands, when he gets so much responsibility at the age of 20 to 25 years, then after a few years children. It happens that she becomes a mother, at that time she has to face a lot of trouble, 9 months, she has to irrigate another body from her body, when the child is born, she has to suffer as much pain as a boy's body breaks when all the bones are broken. She moves with her two families. A mother plays many relationships, she takes everyone along.

Mother becomes the first child, daughter, daughter-in-law, mother. She gives up her desire to keep everyone's mind, has anyone ever asked what a mother wants.

There is only one mother who can understand her sorrow and no one else because there is only one who understands your sorrow without speaking.

That's why we should not hurt the mother's heart. God also took birth from a mother, so you all think how great a mother is.

Thank you for visiting my blog

Deepak Sharma


नमस्ते सभी

सुप्रभात

आज हम बात करेंगे मां के बारे में,

मां शब्द बहुत छोटा है पर इस शब्द में पूरी दुनिया का विस्तार है मां शब्द ही बच्चा पहली बार मां ही बोलता है इंसान जब भी कोई परेशानी में होता है तब भी वह मां शब्द ही पुकारता है क्या है मां? आज इसी पर ब्लॉग है।

कहते है की इस दुनिया का जो विस्तार भी मां से हुआ ऐसा आज तक किसी को पता नहीं चला पर इंसान का अस्तित्व तो मां से ही आया है पर आज के समय में जो हम देखते है एक मां 10 बच्चो को पाल सकती है पर 10 बच्चे एक मां को नही पाल सकते बुढ़ापे में क्या यह सही बात है। इंसान शादी के बाद सोचते हमको लड़का होना चाहिए आज के समय में लड़की किसी को नहीं चाहिए पर जो ऐसा सोचते है एक बात बताओ तुमको क्या जन्म लड़के ने दिया है क्या जो आप एक्सेप्ट करते हो की लड़का ही हो। 

एक बच्ची जब जन्म लेती है तब से ही उसका जीवन त्याग करना शुरू कर देता है पहले जब उसके जन्म के कुछ साल बाद उसके पीरियड आ जाते है उससे चीज से वह बहुत परेशान रहती है उसको दर्द कमजोरी और भी बहुत सारी चीज सहनी पड़ती है उसके बाद शादी के समय जहा उसने जन्म लिया वो परिवार छोड़ना पड़ता है सब नए नए रिश्ते जोड़ने पड़ते है दोनो परिवार की इज्जत उसके हाथ में होती है जब उसकी उम्र 20 से 25 साल की उम्र में इतनी जिम्मेदारी आ जाती है फिर उसके कुछ साल बाद बच्चे होते है वह मां बनती है उस समय उसको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है 9 महीने अपने शरीर से दूसरा शरीर सीचना पड़ता है जब बच्चा जन्म लेता है उसको इतना दर्द सहना पड़ता है जितना की एक लड़के के शरीर सारी हड्डी टूटने पर होता है फिर वह अपने दोनो परिवार को साथ ले कर चलती है। एक मां बहुत सारे रिश्ते निभाती है वो सभी को साथ ले कर चलती है।

मां ही पहले बच्ची,बेटी,बहु,मां बनती है। वह सबका मन रखने के लिए अपनी इच्छा का त्याग कर देती है क्या कभी किसी ने यह पूछा की मां को क्या चाहिए।

एक मां ही है जो अपना दुख समझ सकती है और कोई नही क्योंकि एक वही है जो आपका दुख बिना बोले समझ जाती है।

इसलिए हमको मां का मन नहीं दुखाना चाहिए। भगवान ने भी मां से ही जन्म लिया तो आप सब सोचो की मां कितनी महान है।

धन्यवाद आपका आपके मेरे ब्लॉग पर आने के लिए 

दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback