Difference between Ego and Attitude ( Life Motivation Part 31 )



Hello Everyone,


Good Morning,

As you would know that the meaning of attitude and ego means both these words, as if it is a girl or a boy, how is its attitude, does not talk directly to anyone, how much attitude is there, many people do not understand the difference between attitude and ego. Consider both of them the same but they are different, nowadays most people think the same, today I will explain to you the difference between these two, yes many bloggers have written on this topic even before me but they are not able to understand properly. I hope you understand the difference between the two.

We all know that people think of both Attitude and Ego as the same, but there is a lot of difference between the two. Attitude means the person who has compassion for others and ways to deal with every problem and any situation and not to give up. Ability can be called attitude, on the contrary, ego means giving an example like you went to a person for help and he refused for help while he was completely capable of helping. It can be called ego. A person with ego thinks about himself, thinks for his own benefit.

An example will be given between the two, so that you will understand correctly, you will understand the difference between ego and attitude. :-

Everyone gives an example of a lion, but they are not able to make a proper example of it It is found that he does not give up under any circumstances, he is accepted to die but defeat is not accepted and the more he loses, his intention becomes firmer. One morning all the lions wake up thinking that today the whole life If I do not get the prey, I will die of hunger. Lion is considered the king of the jungle because he does not give up, he does not accept defeat, so a person should bring this within his attitude but fight with every problem. Not to disturb others. If a person has a stern, it does not mean that his attitude is such, his behavior expresses that the attitude of the person is like this or there is ego in that person.

You all must know the fox, to explain the ego, I will give an example of it, when a fox hunts, it kills its own species, it has no patience for anyone. Her behavior is such that she thinks only about herself, thinks about her own interest, similarly, today's person has also become an egoistic person, he also thinks about himself, if there is a pit in the middle of the road So a person escapes himself and does not fill the pit by stopping, he leaves it like this so that the other person falls.

A person should never become arrogant, happiness comes in the life of an egoistic person but only for a few days and in today's time most of the person has ego of money but forget it, money does not work in bad times. karma works

I hope you have understood the difference between ego and attitude, if you still have any question in your mind and you can send your question in the comment box or we have mail in contact us.

Thank you for visiting my blog

Deepak Sharma


&


नमस्ते सभी को,

सुप्रभात,

जैसा की आपको पता होगा कि रवैया और अहंकार का मतलब यह दोनों शब्द सुने होंगे जैसे की यह कोई लड़की या लड़का इसका रवैया केसा है, किसी सीधे से मुँह बात नहीं करता कितना ऐटिटूड है बहुत से लोगो को रवैया और अहंकार में अंतर की नहीं समझते दोनों को एक जैसा ही समझते है पर यह अलग अलग होते है आज कल ज्यादातर लोग एक जैसा ही समझते है आज में आपको इन दोनों में अंतर समझाऊंगा हा मेरे से पहले भी बहुत से ब्लॉगर ने इस टॉपिक पर लिखा है पर सही से समझा नहीं पा रहे दोनों में अंतर में आशा करता हु की आपको समझ आ जाए..... 

हम सब जानते है ऐटिटूड और ईगो दोनों को लोग एक जैसा ही समझते है पर दोनों में बहुत अंतर है ऐटिटूड मतलब ( रवैया ) जिस इंसान में दुसरो के लिए दया और हर परेशानी से तथा किसी भी परिस्थिति से निपटने के तरीके तथा हार न मानने की काबिलियत को आप ऐटिटूड ( रवैया ) कह सकते हो,इसके विपरीत ही अहंकार होता है मतलब एक उदहारण देता हु जैसे आप किसी व्यक्ति के पास गए मदद के लिए और उसने मना कर दिया मदद के लिए जबकि वो मदद करने के लिए पूरी तरह से काबिल है उसको अहंकार ( ईगो ) कहा जा सकता है.अहंकार वाला व्यक्ति अपने बारे में सोचता है,अपना ही फायदा सोचता है.

दोनों के बीच एक ऐसा उदहारण दुगा जिससे आपको सही से समझ आ जाएगा अहंकार और रवैया के बीच अंतर समझ आ जाएगा।:-

शेर का उदहारण तो सब देते है पर उसका सही उदहारण बना नहीं पा रहे है शेर में ऐटिटूड ( रवैया ) तो है पर वह सभी को अपने शिकार समझता है वह अपनी प्रजाति  को छोड़ कर सभी को शिकार बनता है सबसे ज्यादा अच्छी बात उससे सिखने को मिलती है की वो किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानता उसको मरना मंजूर होता है पर हार मंजूर नहीं होती और वो जितना हारता जाता है उसका इरादा पक्का होता जाता है.एक सुबह सब शेर उठता है तो यही सोच कर उठता है की आज पूरी जीजान लगा कर भागूंगा अगर मुझे शिकार नहीं मिला तो में भूखा मर मर जाउगा।शेर जंगल का राजा इसलिए माना जाता है वह हार नहीं मानता उसको हार स्वीकार ही नहीं होती  इसलिए इंसान को अपने अंदर रवैया के अंदर यह लाना चाहिए पर अपनी हर परेशानी से लड़ने का दुसरो को परेशान करने का नहीं। जिस व्यक्ति में अकड़ होगी तो इसका मतलब नहीं की उसका रवैया ऐसा है उसका वयवहार व्यक्त करता है इंसान का रवैया ऐसा है या उस इंसान में अहंकार है.

आप सब लोमड़ी को जानते ही होंगे अहंकार को समझाने के लिए में उसका उदहारण देता हूँ एक लोमड़ी जब अपना शिकार करती है तो वह अपनी ही प्रजाति को मार  देती है वह किसी के प्रति कोई सयम नहीं होती। उसका व्यवहार ऐसा होता है की वह अपने बारे में ही सोचती है अपने हित के बारे में सोचती है, ऐसा ही आज के समय का व्यक्ति भी अहंकारी व्यक्ति बन गया है वह भी अपने बारे में ही सोचता है, अगर बीच सड़क पर कोई गड्ढा होगा तो एक व्यक्ति खुद बच कर निकल जाता है रुक कर वो गड्ढा नहीं भरता वो उसको ऐसे ही छोड़ देता है ताकि दूसरा व्यक्ति गिर जाए.

इंसान को कभी भी अहंकारी नहीं बनना चाहिए अहंकारी व्यक्ति की ज़िन्दगी में ख़ुशी तो आती है पर सिर्फ कुछ दिन के लिए और वैसे आज के समय में ज्यादातर व्यक्ति में अहंकार पैसे का होता है पर यह भूल जाते है बुरे समय में पैसे काम नहीं आते व्यक्ति के कर्म काम आते है 

आशा करता हूँ आपको अहंकार और रवैया में अंतर समझ आ गया होगा अगर इसके बाद भी मन में कोई सवाल हो आपके और आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल भेज सकते है या contact  us में हमारी मेल है उस पर मेल कर सकते है 

धन्यवाद आपका मेरे ब्लॉग पर आने के लिए 

दीपक शर्मा 

 


No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback