Life Motivation Part 30 ( Control your Tongue )


Hello everyone,

Good morning,

Today's person does not control his tongue at all, he says anything at any time, so today we will talk about this.

A person is not successful until he starts controlling his tongue. His tongue also contributes to the bad karma and good karma of a person. When a person is in excessive ego, then his tongue is not under his control, due to which it hurts everyone's heart. It spoils the image of the person, now many people consider ego as attitude, I will talk about this next time. So control your tongue, speak only as much as is necessary.

Krishna ji has also said in the Gita that speak less, understand less, this is what a more intelligent person does.
The less you speak, the more you will understand and a calm decision will bear fruit.

Sorry if this blog has hurt anyone's heart, but in today's time there are many such people who do not have control over their tongue and thank you for giving so much time.

Thanks for visiting my blog too

Deepak Sharma


नमस्ते सभी को,

सुप्रभात,

आज के समय का व्यक्ति अपनी जीभ पर बिल्कुल नियंत्रण नही रखता है वह कुछ भी कभी भी बोल देता है तो आज हम बात करेंगे इसी पर।

व्यक्ति जब तक कामयाब नही होता जब तक वह अपनी जीभ पर नियंत्रण न रखना शुरू कर दे।व्यक्ति के बुरे कर्म और अच्छे कर्म में उसकी जीभ का भी योगदान होता है। व्यक्ति जब ज्यादा अहंकार में होता है तब उसकी जीभ उसके नियंत्रण नही में होती है वह जिसकी वजह से सभी के दिल को ठेस पहुंचाता है। वह व्यक्ति की छवि को खराब कर देती है अब बहुत से व्यक्ति तो अंहकार को ही एटीट्यूड समझते है इस बात पर अगली बार बात करुंगा। इसलिए अपनी जीभ पर नियंत्रण रखो इतना बोलो जितना जरूरी हो। 

कृष्ण जी भी गीता में कहा है की बोलो कम समझो ज्यादा समझदार व्यक्ति यही करता है।
जितना कम बोलोगे उतना ही समझोगे और शांति से लिया गया निर्णय फल दाई होता है।

अगर इस ब्लॉग से किसी के दिल को ठेस पहुंची हो उसके लिए क्षमा करना पर आज के समय में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है जिनका अपनी जीभ पर नियंत्रण है ही नही और इतना समय देने के लिए धन्यवाद।

मेरे ब्लॉग पर आने के लिए भी धन्यवाद

दीपक शर्मा

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback