Importance Of Time ( Life Motivation Part 32 )/समय का महत्व




Hello everyone,


Good Evening,


You all must have heard this from the mouth of many people, we are in a lot of trouble, we are not able to emerge from the trouble, it is better to die than so many troubles or you must have heard from the mouth of some people that God should take away from so many troubles. Are you surrounded by troubles? Let's ask one question to all of you, what is life? In response to this in the next blog, until you all find the answer to this question and tell me in my comment box, let's come again to your topic.


We are talking that if a person is defeated by trouble, then nothing comes in his mind except death, why does this happen?

In today's time, all human beings think about their future, remembering their past memories and forget to live in the present. Let me explain by giving an example if you will not understand like this.


A person collects money by thinking about his future so that he can fight with any trouble that may come and the incidents which have happened in his past time do not happen again. That person has worried about his past and his future, and what about what is going on in the present?

By getting entangled in this confusion, a person takes out his whole life, in worrying about his past and future, he spoils his whole life and gets entangled in troubles and cannot find any way out of them, this is the reason for the downfall of the person. of

If a person should think that by not worrying about what has passed, what is going on in the present should be lived openly when the present will be good, then the past will automatically be corrected and whatever is to happen in the future will happen. If no one can change it, then you will spoil your present tense by worrying about it.




Neither worrying about the future nor worrying about the past, only the present and the living.


Thanks For Visit My Blog


Deepak Sharma



नमस्ते सभी को,


शुभ संध्या,


आप सभी ने बहुत से लोगो के मुँह से यह सुना होगा हम बहुत परेशानी में है परेशानी से उभर ही नहीं पा रहे है इतनी परेशानियों से अच्छा है मर जाए या कुछ लोगो के मुँह से सुना होगा की भगवान उठा ले इतनी परेशानियों से क्यों हम इतना परेशानियों से घिरे रहते है?चलिए आप सब से एक सवाल करता हूँ जीवन क्या है? इसका जवाब में अगले ब्लॉग में दुगा जब तक आप सभी इस सवाल का जवाब ढूंढ कर बताना मेरे कमेंट बॉक्स में, चलो आते है दुबारा अपने टॉपिक पर| 

हम बात कर रहे है कि व्यक्ति परेशानी से हार जाता है तो उसके दिमाग में मरने के सिवा कुछ नहीं आता ऐसा क्यों होता है?

आज के समय में सभी मनुष्य अपने आने वाले भविष्य के बारे में सोचते है अपना बिता हुआ भूतकाल के स्मिर्तियो को याद करके सोचते है और वर्तमान में जीना भूल जाते है| चलिए आपको ऐसे समझ नहीं आएगा उदहारण दे कर समझाता हूँ| 


एक व्यक्ति अपने आने वाले कल में बारे में सोच कर धन इक्क़ठा करता है ताकि वह आने वाली किसी भी परेशानी से वह लड़ सके और जो उसके बीते समय में जो घटनाएं हुई है वो दुबारा न हो |  उस व्यक्ति ने अपने भूतकाल और अपने भविष्यकाल की चिंता तो कर ली और जो वर्तमान में चल रहा है उसका क्या?

इसी उलझनों में उलझ कर व्यक्ति अपना सारा जीवन निकाल देता है अपने भूतकाल और भविष्यकाल की चिंता में वह अपना सारा जीवन खराब कर लेते है और परेशानियों में घिर जाते है और उनसे निकलने का कोई भी रास्ता नहीं खोज पाते यही कारण बनता है व्यक्ति के पतन का


व्यक्ति को अगर यह सोचना चाहिए की जो बीत गया उसकी चिंता न कर के जो वर्तमान में चल रहा है उस समय को खुल कर जीना चाहिए जब वर्तमान अच्छा बीतेगा तो भूत काल अपने आप सही हो जाएगा और भविष्यकाल में जो होना है वो हो कर ही रहेगा उसको कोई नहीं बदल सकता तो उसकी चिंता से अपना वर्तमान काल खराब करोगे सोच बदलोगे तो समय अपने आप ही बदल जाएगा न बीते समय की सोचो न आने वाले कल की जिस समय में जी रहे हो उसको ख़ुशी से जियो।


न भविष्यति चिन्ता न अतीत्य चिन्ता, केवलं वर्तमाने एव जीवन्ति


आपका मेरे ब्लॉग पर आने का धन्यवाद


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback