Life Motivation Part 29 ( Human Perspective )




Hello everyone,

Good evening,

The attitude of man has become very bad in today's time, the attitude of most of the people has deteriorated, so today's topic is how is the attitude of man?

In today's time, the attitude of man has become very bad, he looks at every girl and woman with the wrong eyes, it happens that if that person changes with time, but the person is not in his limit, he is moving beyond his limit. And his outlook has become so bad that he has started looking at his mother sister with the wrong eyes.

The way a person lives in a place, so does his attitude, if a person stays in good company, then good habits are formed in the person's behavior and if he lives in wrong company, then wrong habits are formed, on this I give an example. ....

A wooden boat in a river cannot sink until it is filled with water, in the same way, no matter how negative we are in behavior, when we do not want to, then we cannot get into it.

So stay away from wrong company and serve your parents. Only service will work, how much you earn, there is no greater wealth than that of your parents.

If anyone feels offended by my saying like this, then I am sorry to write like this, it is not to hurt anyone's heart.

Thanks for visiting my blog and for giving so much love

Deepak Sharma




नमस्ते सभी को,


शुभ संध्या,


इंसान का दृष्टिकोण आज के समय में बहुत खराब हो गया है वह ज्यादातर लोगो का नजरिया खराब हो गया है  तो आज का टॉपिक यही की इंसान का दृष्टिकोण कैसा है?


आज  के समय में इंसान का दृष्टिकोण बहुत खराब हो  गया है वह हर किसी लड़की और औरत को गलत निगहाओं से देखता है ऐसा इसलिए होता है की वह इंसान समय से साथ बदल तो  पर इंसान अपनी सीमा में नहीं है वह अपनी सीमा से आगे बड़ रहा है और उसका दृष्टिकोण इतना खराब हो गया है की वह अपनी माँ बहन पर ही गलत निगहा से देखना शुरू कर दिया है.


इंसान जैसे जगह पर रहता है वैसा ही उसका दृष्टिकोण बन जाता है अगर इंसान अच्छी संगत में रहेगा तो अच्छी आदत ढलती है इंसान के वहवहार में और गलत संगत में रहता है तो गलत आदत ढलती है इसी पर एक उद्हारण देता हु......... 


एक नदी में लकड़ी की नौका जब तक  नहीं डूब सकती जब तक उसमें पानी नहीं भर जाता उसी तरह हम कितनी भी नकारात्मक व्यवहार में रहे जब हम नहीं चाहेंगे तब हम उसमें नहीं ढल सकते।


इसलिए गलत संगत से दूर रहे और अपने माँ बाप की सेवा करे. सेवा ही काम आएगी कितना  कमा लो माँ बाप से बड़ी कोई दौलत नहीं होती।


मेरा  ऐसा कहना  किसी को बुरा लगा हो तो माफ़ कीजिये मेरा ऐसा लिखना किसी के दिल को ठेस पहोचाना नहीं है 


धन्यवाद मेरे ब्लॉग पर आने  के लिए और इतना प्यार देने के लिए 


दीपक शर्मा  

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback