Hi everyone,
Good night,
As you all know mother is that part of our life like a fish without water means like a fish cannot live without water, similarly a child cannot live without his mother, mother is that part of his life without which life is incomplete. So today our topic is the definition of mother, so let's come to our topic without any delay.
Mother is the word that a child speaks for the first time, Mother shows him the world, Mother is the first teacher of his life, Mother teaches him to recognize the world, Mother is the word in which a child's world begins. This world is run by the mother, so today I will explain it in detail, when a child is born, it is the mother who introduces him to this world, it is the mother who gives him the understanding of good and bad, the definition of the word mother is as simple as it is big. Which is very difficult to tell. When a child is not born, only then a mother is also born. A mother sacrifices all her desires for the sake of her child.
Only a mother can raise her child properly. Seeing any problem on the child, only the mother has the courage to take it on herself. No one can match the mother in this world. Mother sacrifices her happiness for the happiness of her child. Is. But the children of this time consider their own mother as their enemy, a mother can take care of 5 to 7 children, but 6 to 7 children do not take care of a mother in her old age, send her to an old age home or Some leave. My question is to all those boys and girls who consider their parents as their enemies, whether your parents considered you as their enemy in your childhood, what you are considering them as enemies at this time, your parents have little respect for you. If you don't have even a little time for them then what is the use of earning so much money which does not keep your parents happy. There are such people in the whole world who love you without any greed, the rest of the world will loot and eat you, it is your choice, but if you want to live a happy life, then keep your mother happy because one prayer of mother is 100 curses. It gets heavy. A mother has only one heart that beats for her children.
If you like my talk, then you must share it with your family and friends and save it on my website to read such good things, your love is very important for me, I write what I have experienced, thank you
Deepak Sharma
&
नमस्ते सभी को,
शुभ रात्रि,
जैसा की आप सभी जानते है माँ हमारे जीवन का वो हिस्सा है जैसे बिना पानी के मछली मतलब जैस बिना पानी के मछली नहीं रह सकती उसी तरह एक बच्चा अपनी माँ के बिना नहीं रह सकता, माँ उसके जीवन का वो हिस्सा है जिसके बिना जीवन अधूरा है तो आज हमारा विषय यही है की माँ की परिभाषा तो आइये बिना किसी देरी किये अपने विषय पर आते है।
माँ वो शब्द है जो बच्चा पहली बार बोलता है, माँ ही उसको दुनिया दिखाती है, माँ ही उसके जीवन की पहली गुरु होती है, माँ ही उसको दुनिया की पहचान करना सिखाती है माँ ही वो शब्द है जिसमें एक बच्चे की दुनिया शुरू होती है माँ से ही इस दुनिया का संचालन चलता है तो में आज इसको विस्तार से समझाऊंगा जब बच्चा जन्म लेता है तो माँ ही उसको इस दुनिया से मिलवाती है माँ ही उसको अच्छे-बुरे की समझ देती है माँ शब्द की परिभाषा जितनी आसान है उतनी ही बड़ी है जिसको बता पाना बहुत मुश्किल है जब बच्चे न जन्म होता है तब ही एक माँ का भी जन्म होता है माँ अपने बच्चे के लिए अपनी सारी इच्छाओ का त्याग कर देती है।
माँ ही अपने बच्चे की सही ढंग से परवरिश कर सकती है बच्चे पर कोई तकलीफ आती देख माँ ही उसको अपने ऊपर लेने का साहस रखती है माँ की बराबरी इस संसार में कोई नहीं कर सकता माँ ही अपने बच्चे ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी का त्याग करती है। मगर इस समय के बच्चे अपनी ही माँ को अपना दुश्मन मान लेते है एक माँ ५ से ७ बच्चो को पालन-पोषण कर सकती है, मगर ६ से ७ बच्चे एक माँ का बुढ़ापे में ध्यान नहीं रखते बुढ़ापे में उनको वृद्ध आश्रम भेज देते है या कुछ छोड़ आते है। मेरा सवाल हर उन लड़के लड़कियों से है जो अपनी माता-पिता को अपना दुश्मन मानते है की क्या आपके माता-पिता ने आपको, आपके बालपन में आपको दुश्मन माना था जो आप उनको इस समय दुश्मन समझ रहे है आपके माता-पिता आपसे थोड़ा समंय मांगते है बस क्या उनके लिए आपके पास थोड़ा भी समय नहीं तो क्या फायदा आपके इतने पैसे कमाने का जो आने माँ-बाप को खुश नहीं रखते आपके बुरे समय में आपके पैसे से ज्यादा आपके माता-पिता की दुआ ही काम आएगी आपके माँ-बाप ही पूरी दुनिया में ऐसे इंसान है जो बिना किसी लोभ के आपसे प्रेम करते है बाकी तो पूरी दुनिया आपको लूट कर खा जायेगी आगे आप की मर्जी मगर आपको जीवन ख़ुशी से बिताना है तो अपनी माँ को खुश रखे क्योकि माँ की एक दुआ १०० बद्दुआ पर भारी होती है। माँ का ही एक ऐसा दिल है जो अपने बच्चो के लिए धड़कता है।
मेरी अगर आपको बात अच्छी लगी तो आप इसको अपनी फॅमिली अपने दोस्तों को शेयर ज़रूर कीजियेगा और मेरी वेबसाइट पर सेव कर लीजियेगा ऐसी अच्छी अच्छी बातें पढ़ने के लिए,आपका प्यार ही मेरे लिए बहुत है लिखता वही हूँ जो अनुभव कर चूका हूँ धन्यवाद
दीपक शर्मा
No comments:
Post a Comment
Thanks for feedback