Hi Everyone,
Good Evening,
We all know how important self-confidence is to a person, he gets what he wants in his life from him, but if he becomes more confident than necessary, then he becomes the cause of trouble for him. So this is our topic that how to control it to a human being, why it gets worse and why it gets worse? He talks directly without delay.
Self-confidence is such a thing that a person achieves his every destination, he achieves everything with his hard work, this is self-confidence, if he works hard, he will achieve everything, but he will get over-confidence. That even if he does wrong, he will feel right, as if I give an example, suppose you are doing some work and carefully and you have confidence that you can complete that work, if you complete it then you will have to do that work. I will get success no one can stop it. You can call it confidence.
But if you are given some work which you do not know how to do and still say that I can do it and you will do that work without anyone's help and it will be wrong, even then you will forcefully do it without anyone's help. If you say I will do it, then he can speak overconfident, it harms a person so much that it is beyond human thinking.
We may do any work but should not trust ourselves so much that you think that you will do all the work right because somewhere, sometime or the other you must have made a mistake, it depends on you whether you believe it or not.
If you like my talk, then please share this blog to your friends in your family and save my site to read good things related to good life.
Thank you
Deepak Sharma
&
नमस्ते सभी को,
शुभ संध्या,
हम सब जानते है की आत्मविश्वास इंसान के कितना ज़रूरी होता है, वह उससे अपनी ज़िन्दगी में जो वो चाहता है वो हासिल कर लेता है मगर वह अगर उसको खुद पर ज़रुरत से ज्यादा आत्मविश्वास हो जाए तो वह उसके लिए वह परेशानी का कारण बन जाता है तो हमारा यही विषय है की इंसान को इसको कैसे नियंत्रण में रखना है क्यों यह ज्यादा खराब होता है और भी खराब होता है क्यों ? बिना देरी किये सीधी बात करते है।
आत्मविश्वास यह एक ऐसी चीज है जिससे इंसान अपनी हर मंज़िल को पा लेता है वह अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल कर लेता है यह होता है आत्मविश्वास, अगर यही मेहनत ज्यादा करेगा तो वह सब हासिल तो कर लेगा मगर उस में ओवर आत्मविश्वास आ जाएगा मतलब की अगर वो गलत भी करेगा तो उसको वो सही ही लगेगा जैसे की एक उदहारण देता हूँ जैसे मान लीजिये की आप कोई काम कर रहे है और ध्यान से और आपके अंदर आत्मविश्वास है की आप वो काम पूरा कर सकते है आप इसको पूरा तो आपको उस काम में कामयाबी मिलेगी ही इसको कोई नहीं रोक सकता। इसको आप आत्मविश्वास कह सकते है।
मगर अगर आपको कोई कार्य दिया जाए जो आपको नहीं पता की कैसे होगा और तब भी यह कहे की में यह कर सकता हूँ और आप बिना किसी की मदद के वो कार्य करेंगे और वो गलत होगा तब भी आप बिना किसी की मदद के ज़बरदस्ती करेंगे। आप कहेंगे में कर लूंगा तो वह ओवर आत्मविश्वास बोल सकते है यह इंसान को इतना नुक्सान देता है की इंसान की सोच से परे है वो।
हम कोई भी कार्य करे मगर खुद पर इतना भी भरोसा नहीं करना चाहिए की आप सोचे की आप सभी कार्य सही करेंगे क्योकि कही न कही, कभी न कभी आपसे भी गलती हुई होगी वो आप पर निर्भर करता है कि आप उसको मानते है या नहीं।
अगर मेरी बात आपको अच्छी लगी हो तो कृपया कर के इस ब्लॉग को शेयर करे, अपने दोस्तों को अपने परिवार में और अच्छे अच्छे ज़िन्दगी से जुडी अच्छी बात पढ़ने के लिए मेरी साइट को सेव कर लीजियेगा।
धन्यवाद
दीपक शर्मा
No comments:
Post a Comment
Thanks for feedback