लड़की का जीवन / Girl's life ( Life Motivation Part 55 )

Hello everyone,


Good Evening,


How is all of you hope that all will be fine, so today we will talk about how the life of girls is, how much they have to renounce, how she handles every institution of her life, I directly mean to say that their whole If I share with you in the essence of life, they come to their subject without spending too long.


Today we will talk that the life of the girl, you all know that the life of the girls takes out the whole life in her life, she removes her whole life for the happiness of others, she never understands her existence. It is his life that some people do not understand girls anything.


When the girl is born, some people do not feel like to raise her, then they leave her on the road or keep them in their family, but they do not understand anything, when their first step is in the world, then then From his own life, he starts abandoning his life. In childhood, those who are taught at home from their own age, they are asked to pay less in studies and more attention in household work, after that when they are a little bigger. She starts banning them from home, she stops leaving the house for the happiness of the parents, after that if she falls in love with someone and wants to spend her life with her, then she is still happy She cannot even marry from here, here she has to kill her wish and gives up her happiness for the happiness of her parents.

Her parents then get her parents get anyone, after that when the husband does not get good, if he is intoxicated, he does not tell her parents because if she tells her parents, she will make her grief, so She bear everything for her parents, when children become children, they also listen to that dat of her husband, when the children are married some time after that, they also listen to the reverse thing because their wife It provokes against her. A girl's life comes out in full sacrifice, why does this happen, have you ever wondered why she is made to give up her life, even after bearing this, she does not let her smile to smile from her face.


Whatever it is, it is written in the Puranas and the Gita where the woman is respected, the deity is seated but in today's time no one respects the girls.


If you agree with me, then share this post as much as you can, thank you, your love for coming to my blog encourages me to write.


Thank you


Deepak Sharma




&



नमस्ते सभी को,


शुभ संध्या,


कैसे है आप सभी आशा करता हूँ सब ठीक होंगे तो आज हम बात करेंगे की लड़कियों का जीवन कैसा होता है कितना उनको त्याग करना होता है वह अपने जीवन की हर इस्थिति को किस तरह वह संभालती है, मेरा कहने का सीधा मतलब है की उनके पुरे जीवन का सार में आपसे शेयर करुगा तो बिना ज्यादा देर किये अपने विषय पर आते है। 


आज हम बात करेंगे की लड़की का जीवन आप सभी जानते है की लड़कियों का जीवन अपना पूरा जीवन त्याग में निकाल देती है वह दुसरो की ख़ुशी के लिए अपना सारा जीवन निकाल देती है वो कभी भी अपना अस्तित्व नहीं समझती है हमेशा से दुसरो के लिए जीना ही उसका जीवन है कुछ लोग भी लड़कियों को कुछ नहीं समझते है। 


जब लड़की का जन्म होता है तो कुछ लोगो का मन ही नहीं होता है उसको पालने का तो रोड पर ही उसको छोड़ जाते है या कुछ अपने परिवार में रखते ज़रूर है मगर उनको कुछ नहीं समझते, जब उनका पहला कदम दुनिया में पड़ता है तो तब से ही उनका जीवन त्याग करना शुरू देती है बचपन में जो उनकी खेलने खुदने की उम्र से ही उनको घर का काम सिखाया जाता है पढ़ाई में कम और घर के काम में ज्यादा ध्यान देने को कहा जाता है, उसके बाद जब थोड़ी और बड़ी होती है वो तो उनको घर से बहार निकले  पाबंदी लगना शुरू हो जाती है वह  माता पिता की ख़ुशी के लिए वो घर से निकलना भी बंद कर देती है उसके बाद अगर उनको किसी से प्रेम हो जाए और ज़िन्दगी उसके साथ बिताना चाहती है तो भी वह अपनी ख़ुशी से वह शादी तक नहीं कर सकती है यहाँ भी उनको अपनी इच्छा मारनी पड़ती है अपने माता पिता की ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी का त्याग कर देती है। 

उनकी शादी फिर उनके माता पिता किसी से भी करवाए उसके बाद जब पति अच्छा नहीं मिलता अगर वो नशा करता होगा तो उसको मारता-पीटता है तो भी वह अपने माता पिता को नहीं बताती क्योकि वह अपने माता पिता को वो बताएगी तो उनको दुःख पहोचेगा इसलिए वो सब कुछ सहती है अपने माता पिता के लिए फिर जब बच्चे हो जाते है तो अपने पति की वो डाट भी सुनती है अपने बच्चो के लिए उसके कुछ टाइम बाद जब बच्चो की शादी है तो उनकी भी वो उलटी सीधी बात सुनती है क्योकि उनकी पत्नी उसके खिलाफ भड़का देती है एक लड़की का जीवन पूरा त्याग में निकलता है ऐसा क्यों होता है कभी सोचा है क्यों उनका ही जीवन त्याग करने के लिए बना है इतना सब कुछ सह कर भी वह अपने चेहरे से मुस्कान नहीं हटने देती। 


कोई भी हो पुराणों और गीता में लिखा है जहा स्त्री का सम्मान होता है वही देवता विराजमान होते है मगर आज के समय में लड़कियों की कोई इज़्ज़त नहीं करता है।  


अगर मेरी बात से आप सहमत है तो इस पोस्ट को जितना हो सके उतना शेयर कीजिये आपका धन्यवाद मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका प्यार ही मुझे लिखने के लिए प्रोत्साहित करता है 


धन्यवाद 


दीपक शर्मा  

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback