Father and Husband / पिता और पति ( Life Motivation Part 66 )

Hello everyone, how are you all, I hope everyone is well, so we met again today with a new article, we all know what is the importance of a father for everyone, especially for girls, the second person when a girl gets married. What is the difference between these two, can the husband take the place of the father? So today we will discuss the same thing. Yes, today's topic is what is the difference between our father and husband.

As we all know what is the importance of her father in a girl's life, her father is everything for a girl, she sacrifices all her happiness for her father because the way her father brings her up. She sees all the situations he goes through, so she marries him wherever he wants. She thinks that her future husband will love her like a father. Now you must be thinking that I was going to tell the difference between the two and what to talk about, I will tell you the difference between the two.



1. He gives all the happiness to his girl by sacrificing his own happiness, whereas her husband ruins his wife's happiness for his own happiness.

2. The father does not bring clothes for himself and brings clothes of his choice for his daughter, he does not even get her clothes for years, but she is not able to say anything, even here her desire is killed.

3. Every girl sees her father in her husband, but for some this wish is not fulfilled, that husband is sometimes not found good. Some girl meets a drinker, some gambler, but she tolerates it quietly; she never tells her father that where did you get me married.

4. The father sometimes marries the girl in such a place thinking that the parents of the girl's husband will love the girl as their child, but in today's time it is very difficult to meet such people because in today's time the girl is given dowry. For this he is beaten somewhere or he is burnt.


If you agree with me, then share this post in your family and your friends because someone or the other, somewhere some girl is being harassed by all these things. But dowry practice is still going on in villages and small towns, it is very important to stop it, people do not think that a person is giving his children to you, this is a big thing for your family to move forward. Anyway, daughter-donation is considered a big donation, it is not in everyone's destiny.

Thank you so much for taking your time


Deepak Sharma

 

&

 

नमस्ते सभी को कैसे है आप सभी आशा करता हूँ सब अच्छे होंगे तो हम आज फिर मिले एक नए लेख के साथ हम सब जानते सभी के लिए एक पिता क्या एहमियत रखता है ख़ास कर लड़कियों के लिए, दूसरा इंसान जब लड़की की शादी हो जाती है उसका पति इन दोनों में क्या-क्या अंतर होता है क्या पिता की जगह पति ले सकता है ? तो हम आज इसी बात पर चर्चा करेंगे। जी हाँ आज का विषय है हमारा पिता और पति में क्या अंतर होता है।

जैसा की हम सब जानते है एक लड़की की ज़िन्दगी में उसके पिता की क्या एहमियत होती है, वह लड़की के लिए उसका पिता ही सब कुछ होता है वह अपने पिता के लिए अपनी सारी ख़ुशी कुर्बान कर देती है क्योकि उसका पिता जिस तरह उसे पालता है जिस हालतो से वो गुज़रता है वह सब देखती है इसलिए वह उसकी मर्जी से कही भी शादी कर लेती है। वह सोचती है की उसका होने वाला पति उसको पिता की तरह प्यार करेगा अब आप यह सोच रहे होंगे की में तो दोनों अंतर बताने जा रहा था और बात क्या करने लगा तो दोनों में अंतर अब आप को बताउग।



1. वह अपनी ख़ुशी कुर्बान कर अपनी लड़की को सारी ख़ुशी देता है,वही उसका पति अपनी ख़ुशी के लिए वो अपनी पत्नी की ख़ुशी को बर्बाद कर देता है।

2. पिता अपने लिए कपडे न ला कर अपनी लड़की के लिए उसकी मर्जी के कपडे लाता है, वही अपनी सालो-साल उसको कपडे तक नहीं दिलाता मगर वो कुछ कह तक नहीं पाती यहाँ भी उसकी इच्छा मारी जाती है।

3. हर लड़की अपने पति में अपने पिता को देखती है मगर कुछ की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती,वह पति कभी-कभी  पर अच्छा नहीं मिलता है। किसी लड़की को दारु पिने वाला मिलता है तो कही पर जुआ खेलने वाला मगर वो चुपचाप सह लेती है कभी अपने पिता को यह नहीं बोलती की आपने मेरी शादी कहा करवा दी।

4. पिता यह सोच कर कभी कभी ऐसी जगह शादी कर देता है की लड़की के पति के माँ-बाप अपनी संतान समझकर लड़की को प्यार करेंगे,मगर आज के समय में ऐसे लोग मिलना भी बहुत मुश्किल है क्योकि आज के समय में लड़की को दहेज़ के लिए कही पीटा जाता है या फिर उसको जला दिया जाता है।

अगर आप मेरी बात सहमत है तो आप यह पोस्ट अपने परिवार में शेयर कीजिये अपने मित्र को क्योकि कोई न कोई,कही न कही इस सभी बातो से कोई न कोई लड़की प्रताड़ित हो रही है दहेज़ प्रथा तो बहुत समय से सुन रहे है बंद हो गयी है मगर गाँव और छोटे शहरों में आज भी दहेज़ प्रथा चल रही है इसको रोकना बहुत ज़रूरी है लोग यह नहीं सोचते की कोई इंसान अपनी औलाद दे रहा है आपको आपके वंश को आगे बढ़ने के लिए यह बहुत बड़ी बात है। वैसे भी कन्या-दान बहुत बड़ा दान माना जाता है यह हर किसी के नसीब में नहीं होता है।

आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका इतना समय देने के लिए

दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback