Cost of humanity / इंसानियत की कीमत। ( Life Motivation Part 67 )

Hello everyone, how are you all, I hope everyone will be fine, today after a long time, I have brought a lot for you, so that you will get a new thing to read, I have a question for everyone, do you all have humanity? If so, then tell me what is such a special thing in you that the world likes that habit of yours, so that people can be helped by it. So without delay I will come to my article.


My greetings to everyone once again, we all know that in today's time humanity has disappeared from the human being and everyone knows this but no one accepts this fact. Humanity is an important part of our life and in today's time people buy or sell humanity by putting a price on it. If we remain silent even after listening to some wrong thing, then it will be wrong, similarly if a person is in trouble and we do not help him even after seeing him, then we are not human. We are like that animal which can harm anyone only for its selfishness.

I want to say one thing to all that if you have a little bit of humanity in your mind, then help those people who are in need, so many poor children roam on the road, they collect garbage for food, you all will have such people in your home or office. There will be children, it will be good if you help them. All of you go to the biggest hotels and eat food, if it is not eaten, you throw it away. Have you ever thought that food goes in the garbage? If you like doing this, then you should be ashamed that even after living in such a good family, your sense of humor is absolutely zero, you are an educated fool, who does not have even one percent compassion for others. Even God doesn't forgive him, if you don't have faith then read Bhagavad Gita, read Puranas, you all will know everything.


I am not broadcasting any religion whatever religion you follow read any book of that religion what is written in that book believe in moving forward with the world but don't back down from your work


If I feel bad about anything, then forgive me, but whatever is written is absolutely true, thank you for giving so much time.


Deepak Sharma



&



नमस्ते सभी को  कैसे है आप सभी आशा करता हूँ सब अच्छे होंगे आज बहुत दिन बाद आपके लिए बहुत कुछ लाया हूँ जिससे आपको एक नई चीज मिलेगी पढ़ने को, सभी के लिए मेरे लिए एक सवाल है क्या आप सभी में इंसानियत है ? अगर है तो बताइये आपके अंदर ऐसी कौन सी ख़ास बात है जिससे आपकी वो आदत दुनिया को पसंद आये उससे लोगो को मदद मिल सके वैसे कुछ बात में बता ता हूँ जो आज कल के लोगो में है। तो बिना देरी किये अपने लेख पर आता हूँ। 


सभी को मेरा फिर से एक बार नमस्कार हम सब जानते है की आज के समय में इंसान के अंदर से इंसानियत ख़त्म हो गयी है और यह बात सभी जानते है मगर इस बात को कोई स्वीकार नहीं करता है। इंसानियत ही हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा है और आज के समय में लोग इंसानियत की कीमत लगा कर उसको खरीद लेते है या बेच देते है। अगर किसी गलत बात को सुन कर भी हम चुप रहे तो यह गलत होगा इसी प्रकार कोई इंसान परेशानी में हो और हम उसकी मदद देख कर भी न करे तो हम इंसान नहीं। हम उस जानवर की भाँति है जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए किसी को भी नुक्सान पहोचा सकता है। 

मैं सभी से एक बात कहना चाहता हूँ की अगर आपके मन  में थोड़ी सी भी इंसानियत है तो उन लोगो की मदद करो जिनको ज़रुरत हो रोड पर इतने बच्चे गरीब घूमते है खाने के लिए कूड़ा बीनते है आप सभी के घर या ऑफिस के  ऐसे लोग होंगे बच्चे होंगे उनकी मदद करोगे तो अच्छा लगेगा। आप सभी बड़े से बड़े होटल में जा कर खाना खाते हो अगर नहीं खाया जाता तो उसको फेक देते हो कभी सोचा है वो खाना कूड़े में जाता है जो बच्चे ज्यादा गरीब होते है वो आपका झूठा खाना खाते है बीन कर। ऐसा करना अगर आपको अच्छा लगता है, तो आपको शर्म आनी चाहिए की इतना अच्छे परिवार में रहने के बाद भी आपकी सेन्स ऑफ़ ह्यूमर एक दम जीरो है, आप पढ़े लिखे गवार हो, जिनके मन में दुसरो के लिए एक प्रतिशत भी दया भाव नहीं होता उसको भगवान् भी माफ़ नहीं करते अगर नहीं विस्वास तो भगवद गीता पढ़ो पुराण पढ़ो सब कुछ पता चल जाएगा आप सभी को। 


मैं कोई धर्म का प्रसारण नहीं कर रहा हूँ आप जिस भी धर्म को मानते है उसी धर्म की कोई किताब पढ़िए क्या लिखा है उस किताब में मानते है दुनिया के साथ आगे बढ़ना है मगर अपने कर्म से भी पीछे मत हटिये 


अगर मेरी किसी भी बात का बुरा लगे तो माफ़ कीजियेगा मगर जो भी लिखा है एक दम सत्य लिखा है धन्यवाद आपका इतना समय देने के लिए। 


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback